दर्दनाक हादसा : कार दुर्घटना में अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का निधन, अंतिम संस्कार आज मुंबई में
⚫ प्रसिद्ध टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन की भूमिका का किया निर्वाह
⚫ कई फिल्मों में भी किया अभिनय
⚫ हिमाचल प्रदेश में हुई कार दुर्घटनाग्रस्त
⚫ वैभवी के मंगेतर की हालत गंभीर
हरमुद्दा
बुधवार, 24 मई। प्रसिद्ध टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन की भूमिका का निर्वाह करने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। वैभवी 32 साल की थीं। इस घटना से सदमाग्रस्त दिवंगत अभिनेत्री का चंडीगढ़ में रहने वाला परिवार उनका शव मुंबई ला रहा है। वैभवी का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 11 बजे मुंबई में किया जाएगा। दुर्घटना में वैभवी का मंगेतर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिनका उपचार चल रहा है।
साराभाई वर्सेज साराभाई टेक-2 शो में वैभवी के साथ काम कर चुके निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने खुलासा किया कि उपाध्याय की कार टर्न लेते समय घाटी में गिर गई। उन्होंने बताया कि कार में वैभवी का मंगेतर भी मौजूद था, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वैभवी को मिले आत्मिक शांति
इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि हादसा उत्तर भारत में हुआ। जेडी मजेठिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत अच्छी अभिनेत्री, प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जो साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जानी जाती हैं, का निधन हो गया। वह उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। परिजन कल (बुधवार) सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को मुंबई लाएंगे। वैभवी की आत्मा को शांति मिले।”
फिल्म “छपाक” और “तिमिर” में भी आई नजर
बता दें कि वैभवी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री का गुजराती थिएटर सर्किट में काफी लोकप्रिय नाम था। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा उपाध्याय ने ‘क्या कसूर है अमला का’ और डिजिटल सीरीज ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में भी काम किया था।