वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल सरोकार : जिला कराते एसोसिएशन की ऐरिका बनी नेशनल चैम्पियन, देश के 23 राज्यों के 1400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा -

खेल सरोकार : जिला कराते एसोसिएशन की ऐरिका बनी नेशनल चैम्पियन, देश के 23 राज्यों के 1400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

1 min read

कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में हुई ऑल इंडिया कराते चैम्पियन शिप

⚫ मध्यप्रदेश की टीम ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 19 कांस्य पदक सहित कुल 35 पदक किए हांसिल

हरमुद्दा
शाजापुर, 4 जून। कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया कराते चैम्पियन शिप में मध्यप्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए शाजापुर के दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व अपने शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। एमेट्योर कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष विश्वामित्र अवार्डी शिहान जयदेव शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त प्रतियोगिता 31 मई 2023 से 02 जून 2023 तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें देश के 23 राज्यों के कुल 1400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. शुभम गुप्ता प्रतियोगिता में शाजापुर की ऐरिका गुप्ता ने मायनस 40 केजी एवं 12 वर्ष समूह में कुमीते प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पंजाब-अंडोमान निकोबार एवं पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं शाजापुर के खिलाड़ी माजिद खान ने मायनस 60 केजी सीनियर कुमीते प्रतियोगिता में लगातार 7वीं बार स्वर्ण पदक हांसिल किया।

मध्यप्रदेश टीम ने हांसिल किए 35 पदक

ऑल इंडिया कराटे एसोसिएशन एम.पी. के टेक्निकल डायरेक्टर पारितोष शर्मा, उपाध्यक्ष संजय तलोतिया, सचिव आशुतोष दधीच, उमंग सक्सेना ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 19 कांस्य पदक सहित कुल 35 पदक हांसिल कर के ओवर आल चैम्पियन शिप में फर्स्ट रनर ऑफ रही।

खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष

शाजापुर जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. गुप्ता एवं चीफ कोच माजिद खान के कुशल प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हांसिल की है। खिलाड़ियों की इस सफलता पर सेनसाई आयुष सोनी, मयूर, ओम उमठ, ईश जैन, अपर्णा, राकेश महिवाल, कौस्तुभ उमठ, आशुतोष तारिया आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *