बिरियाखेड़ी श्री झूलेलाल मंदिर पर चालीहा महोत्सव का उत्साह, 15 जुलाई से 40 दिनी उपवास
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जून । बिरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर श्री चालीहा महोत्सव का उत्साह रहेगा। 15 जुलाई से चालीहा महोत्सव प्रारंभ होगा जिसका समापन 25 अगस्त रविवार को होगा। 40 दिन सिंधी समाज के सदस्य उपवास रखकर भगवान झूलेलाल की आराधना में लीन रहेंगे। मुख्य आयोजन बिरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर होगा, जिसमें विभिन्न संत एवं देश के प्रसिद्ध गायक कलाकार भाग लेंगे। यह निर्णय सिंधी समाज की सामूहिक बैठक में पारित किया गया।
सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी पर सिंधी कॉलोनीवासी एवं समाज के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री झूलेलाल मंदिर के संरक्षक विष्णुप्रसाद भाग्यवानी ने की। बैठक को श्री भाग्यवानी, श्री झूलेलाल मंदिर के पदाधिकारी एफएम धनवानी, मुरली फुलवानी, डिंपल भाग्यवानी, काजल लालवानी, दीपा धनवानी ने विचार व्यक्त किए।
श्री झूलेलाल भगवान पर माल्यार्पण
कार्यक्रम के पूर्व श्री झूलेलाल भगवान पर माल्यार्पण समाज सेविका पुष्पा करमचंदानी, रेनू फुलवानी, कविता नैनानी ने किया। चालीहा महोत्सव के सूत्रधार मीडिया प्रभारी श्री नैनानी एवं आयोजनकर्ता समाजसेवी राजू परयानी ने आयोजन के प्रस्तुतिकरण की रूपरेखा बताई। संचालन करते हुए मंदिर के सलाहकार आनंद कृष्णानी ने कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
हर संभव सहयोग की बात कही महिलाओं ने
बैठक में सभी कॉलोनीवासी चालीहा महोत्सव को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। महिलाओं ने एक स्वर में इस आयोजन की सिंधी कॉलोनी में मनाने को लेकर तारीफ एवं आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। तत्पश्चात सभी ने सर्वानुमति से इस आयोजन को सिंधी कॉलोनी में करने का निर्णय लिया।
यह थे मौजूद
बैठक में रमेश आसवानी, काली करमचंदानी, संतोष लालवानी, हेमंत डबरानी, करुणा गुरबाणी, जया परियानी, लक्ष्मी खत्री, गीता भाग्यवानी, काजल परियानी, कन्हैयालाल परयानी, गिरधारीलाल करनानी, गोपाल खत्री, दीपू केवलानी, सुरेश पोपटानी, कन्हैया लाल खत्री, ए जी हँसराजानी, जानकी करमचंदानी, मधु करनानी, अनिता, लीलादेवी दरवानी, भगतसिंग शर्मा, प्रकाश मोटवानी, गोविंद वाधवानी, श्यामा भम्भानी सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।