वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई : लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर  10 ट्राली लकड़ी जब्त, दो आरा मशीन को किया सील -

कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई : लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर  10 ट्राली लकड़ी जब्त, दो आरा मशीन को किया सील

1 min read

राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

⚫ मौके से पकड़ा दो लोगों को

हरमुद्दा
शाजापुर, 6 जून। जिले की गुलाना तहसील के ग्राम बेदारनगर में राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के दल द्वारा लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। लकड़ी का अवैध परिवहन करने पर 10 ट्राली लकड़ी जब्त की गई। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया। दो आरा मशीन को सील किया गया है।

कार्रवाई के दौरान मौजूद अमला

कलेक्टर किशोर कन्याल के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाजापुर नरेन्द्र नाथ पाण्डेय के निर्देशन में कार्रवाई हुई। जिसमे ग्राम बेदारनगर में शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 617/1 व 617/3 जो कि रास्ता मद में दर्ज है, में स्थित 39 पेड (मुख्य रूप से नीम व ईमली के हरे पेड) कटे हुए पाए गए।

मौके से पकड़ा दो लोगों को

मौके से दो लोगों को पकड़ा गया। लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त किया गया। राजसात करने के लिए फोरेस्ट विभाग व पुलिस विभाग के सुपुर्द किया गया। मौके से लगभग 10 ट्राली लकडी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 85 हजार रुपए है।

कटे हुए पेड़ की लकड़ी

दो आरा मशीन को किया सील

सलसलाई में स्थित दो आरा मशीन जो कि रफीक पिता मेहबूब और शमसू पिता मेहबूब के नाम से है। उनको सील किया गया। आरोपी बेदारनगर निवासी मानसिंह, रोशनसिंह पिता दिलीपसिंह, दो अज्ञात लोगो के खिलाफ भा.दं.सं. 1860 की धारा 379, 427, 248 एंव सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3 (1) में प्रकरण सलसलाई थाने में पंजीबद्ध किया गया।

कार्रवाई के दौरान यह थे मौजूद

संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के दौरान तहसीलदार जीवनलाल मोघी, नायब तहसीलदार संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक मोहित मण्डलोई, मौजा पटवारी वेदांग जैन, पटवारी सतीश पाटीदार, पटवारी नारायण मालवीय, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी वीरसिह देवड़ा, सैनिक नरेन्द्र, आरक्षक विष्णु दांगी, आरक्षक अरविंद जाटव व वन विभाग से पराग सैनानी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *