दर्दनाक हादसा : खड़ी कार पर अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, 7 की मौत

मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल
कार में सवार 6 लोगों की मौत
एक स्कूटी सवार की भी हुई दबकर मौत
तीन गंभीर घायल का उपचार जारी
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त
हरमुद्दा
सीधी, 8 जून। जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। टिकरी मार्ग के पास एक अनियंत्रित ट्रक बोलेरो गाड़ी के ऊपर पलट गया। हादसे में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार के ऊपर पलटा ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बरम बाबा डोल के पास गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक ट्रक गड्ढे में फंस गया था, इसके बाद बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलट गया।
कार में सवार लोग गए थे वैवाहिक समारोह में शामिल होने
हादसे में घायल व्यक्ति ने बताया कि सभी एक बारात में सिरसी से कुंदोर कुशमी गए थे। शादी से लौटते वक्त वे रास्ते में नाश्ता करने के लिए रुके ही थे कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही बोलेरो जमीन में चिपक गई। गाड़ी में बैठे 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। एक स्कूटी चालक भी चपेट में आ गया। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घायल को अस्पताल ले जाते हुए
अनियंत्रित ट्रक फस गया था गड्ढे में, निकालने में खा गया पलटी
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनियंत्रित ट्रक अचानक गड्ढे में फंस गया। जिस वजह से बोलेरो वाहन के ऊपर ही गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और गाड़ी में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।


इनकी हुई मौत
राजाराम यादव 56 साल
सुख लाल यादव 55 साल
रोहित यादव 15 साल
मंगल यादव 10 साल
शिव कुमार यादव 18 साल
आशीष शुक्ला 25 साल (स्कूटी चालक)
सातवां अज्ञात, जो गाड़ी चला रहा था
यह हुए घायल
बुद्ध सेन यादव 42 साल
शिव प्रसाद यादव 27 साल
पूर्व मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, “सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित 7 लोगों की मृत्यु होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।”