हादसा : मकान में विस्फोट तीन बच्चों की मौत पति-पत्नी सहित अन्य घायल

मकान की उड़ गई छत, फिर लगी आग
पुलिस पहुंची मौके पर सभी को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस जुटी जांच में
विस्फोट के कारणों का लगा रही पता
हरमुद्दा
भिंड, 10 जून। जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह मकान में अचानक विस्फोट के बाद छत उड़ गई। तीन बच्चों की मौत हुई है। पति पत्नी सहित अन्य घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।

मकान के बाहर लगी लोगों की भीड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गोरमी थाना इलाके की बताई जा रही है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। (3 killed in a massive blast in Bhind) चपेट में बच्चे और दंपती आ गए। घायलों को गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

पुलिस मकान में जांच करते हुए
तीन बच्चों की मौत
हादसे में कार्तिक (6) पिता अरविंद कडेरे, उसकी बहन भावना (7) और परी (4) पिता नंदू कडेरे की जान चली गई। अखिलेश कडेरे (50) पुत्र रुस्तम, उसकी पत्नी विमला (45), मीरा कडेरे (30) पत्नी अरविंद कडेरे और पूजा कडेरे पत्नी नंदू कडेरे घायल हैं। पूजा खिल्लाह वराह की रहने वाली है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मौके पर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक, भिंड