अग्नि कांड : आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी आग, धुआं ही धुआं होने से लोगों को कूदकर बचानी पड़ी जान
![](https://harmudda.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_2023-06-19-16-17-09-305-edit_com.android.chrome.jpg)
⚫ नगर निगम का है तीन मंजिला भवन
⚫ पहली मंजिल पर है लोगों का निवास
⚫ कई दुकान और सरकारी कार्यालय भी है संचालित
हरमुद्दा
कोरबा, 19 जून। नगर निगम के तीन मंजिला व्यापारिक भवन में एक के बाद एक कर के आधा दर्जन दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते धुआं धुआं हो गया। घटना के बाद अंदर भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए रहवासी पहली मंजिल के खिड़की से कूदने लगे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। भवन में जहां कई दुकाने है तो वहीं सरकारी कार्यालय भी संचालित होते हैं। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची।
शहर के मुख्य मार्ग में हुई घटना की वजह से मौके पर भारी भीड़ लग गई है। सड़क पर जाम लगने की वजह से मुख्य मार्ग में आवागमन बंद कर दिया है। यातायात पुलिस ने मार्ग को डायवर्ट किया है ताकि राहत कार्य में आसानी हो सके।
साहेब कलेक्शन शोरूम से शुरू हुई आग
साहेब कलेक्शन शोरूम में पहले आग लगने की खबर आई। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी । फिलहाल शहर के बीच आग लगने की घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। मौके पर कई गाड़ियों के साथ दमकल विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रही है।साहेब कलेक्शन कपड़ा दुकान से कुल पांच लोगो को बेहोशी के हालत में बाहर निकाले गए। सभी को अस्पताल रवाना किया गया है।
उसकी सूझबूझ से नहीं आई कूदने वालों को चोट
आगजनी की घटना जहां हुई उसके ठीक नजदीक में एक हैंडलूम की दुकान है। संचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नीचे गद्दा बिछा दिया। इसकी वजह से पहले मंजिल में फंसे लोगों आसानी से नीचे कूद गया और उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी। 50 से अधिक लोग आगजनी की घटना में फंसे थे। 10 से अधिक लोग खिड़की से कूदकर बाहर निकले। कुछ लोगों को सीढ़ी के माध्यम से दमकल की टीम ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला। बैंक का एक सुरक्षाकर्मी अंदर ही फस गया था, सबसे अंत में उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी, बालकों का नगर सेना की अब तक पांच दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है। पानी समाप्त हो गया पर आग कम नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दुकानों के ऊपर इंडियन बैंक और कुछ अन्य कार्यालय संचालित हैं। सूचना के बाद विलंब से दमकल की टीम पहुंचने की वजह से भी लोगों में नाराजगी है।