विस्फोट : कुल्फी की दुकान में गैस की टंकी फटी, सिलेंडर के हुए टुकड़े टुकड़े, मकान की उड़ी दीवार

⚫ विस्फोट की हुई दूर तक आवाज से क्षेत्र में फैली सनसनी

⚫ युवा और बुजुर्ग हुए घायल

⚫ सूचना मिलते पुलिस पहुंची

हरमुद्दा
रतलाम/जावरा, 19 जून। जिले के जावरा में विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी परिसर में सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे एक मकान में स्थित कुल्फी की दुकान में गैस सिलिंडर फट गया। । विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विस्फोट से दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा और एक दीवार भी टूट गई। घटना के दौरान मौजूद तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच करते हुए पुलिस अधिकारी

जानकारी के अनुसार लखन पुत्र बालमुकंद धाकड़ निवासी जावरा ने एक मकान में बनी दुकान किराए से ले रखी है, जहां वो मटका कुल्फी बनाकर बेचता है। सुबह दुकान में जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर पहुंचे तो देखा कि गैस सिलिंडर फटा पड़ा था, दीवार के परखच्चे उड़ गए थे। सिलेंडर के दो-तीन टुकड़े हो गए।

गैस सिलेंडर के टुकड़े

दूर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज

हादसे में 72 वर्षीय नबी शाह पुत्र जुम्मा शाह निवासी उदयपुर (राजस्थान), 38 वर्षीय इस्माइल पुत्र सलीम शाह तथा 29 वर्षीय पवन पुत्र बालमुकंद धाकड़ दोनों निवासी छीपापुरा धकड़ीपुरा जावरा घायल हो गए। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विस्फोट से दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा और एक दीवार भी टूट गई।

विस्फोट से टूटी हुई दीवार

एफएसएल टीम ने की जांच

सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया सहित पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं रतलाम से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *