तूफान का असर : आधी रात के बाद शहर में बरसा ढाई इंच से अधिक पानी
⚫ नगर निगम की फिर खुली पोल
⚫ नालियों की गंदगी आई बाहर
⚫ शहरवासी और दुकानदार सफाई करते आए नजर
हरमुद्दा
रतलाम, 19 जून। तूफान की बारिश का असर मौसम विभाग के कई कार्यक्रम के अनुसार 18-19 जून की रात में देखने को मिला। रात भर में शहर में तकरीबन ढाई इंच से अधिक पानी बरस गया। तूफानी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी नालियों की गंदगी सड़कों पर आ गई शहरवासी और दुकानदार सुबह से सफाई करते हुए नजर आए।
मौसम विभाग भविष्यवाणी की थी कि रतलाम जिले में 18 जून से तूफान की बारिश असर का होगा। उसके अनुसार रविवार की रात को 11:00 बजे से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया जो कि रात 2:00 बजे के बाद तूफानी बारिश के रूप में बदल गया। मौसम विभाग ने 65.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। इसके अलावा पिपलोदा में 1 मिमी, बाजना में 2 मिमी रावटी में 8.20 सैलाना में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले मे औसत रूप से 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। 1 जून से अब तक शहर में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। जबकि जिले में औसत बारिश 12.15 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
नेहरू स्टेडियम में जल जमाव
नेहरू स्टेडियम में जल जमाव
सुबह जब नेहरू स्टेडियम में खिलाड़ी पहुंचे तो वहां पर जल जमाव का क्षेत्र बना हुआ था। ना सुबह की रनिंग कर पाए। न ही वह नियमित खेल अभ्यास कर पाए। चारों तरफ कीचड़ कीचड़ था।
सफाई व्यवस्था की खुली पोल
रात को हुई बारिश से नगर निगम की सफाई की सफाई पोल खुल गई। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी सड़कों पर आ गई। गली मोहल्लों में गंदगी ही गंदगी नजर आई। शहरवासी और दुकानदार सफाई करते हुए नजर आए। यह नजारे डालू मोदी बाजार, नाहरपुरा, चौमुखी पुल, सहित कई क्षेत्रों में दिखे।
⚫ फोटो : राकेश पोरवाल