सामाजिक सरोकार : आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया विश्व युवा कौशल दिवस, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश
⚫ बेटियों की शिक्षा पर फैलाई जागरूकता
⚫ बनाई मानव श्रृंखला
हरमुद्दा
रतलाम, 15 जुलाई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों पर शनिवार को विश्व युवा कौशल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। बच्चों एवं बड़ों ने मानव श्रृंखला बनाकर बेटियों की शिक्षा का संदेश दिया। सभी ने उत्साह से शामिल होकर आयोजन को सार्थक किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के तहत भारत शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार 15 जुलाई 2023 को ’’विश्व युवा कौशल दिवस’’ को ऑंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया।
बेटी जन्म और बेटी शिक्षा का सिखाया सबक
विभाग अंतर्गत् संचालित परियोजनाओं द्वारा परियोजना स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन कर बेटी जन्म और बेटी की शिक्षा के महत्व के प्रति जनजागरूकता फैलाई गई। मौजूद लोगों को बेटी के जन्म उसकी शिक्षा उचित पालन पोषण का महत्व समझाया। सभी को बताया कि बेटी और बेटे में कोई फर्क नहीं है। जनसमुदाय में बेटी जन्म और बेटी शिक्षा को बढ़ावा मिलना चाहिए।
सभी हुए उत्साह से शामिल
विद्यालय के बालक, बालिकाएं, माननीय जनप्रतिनिधि, महिला समुदाय, किशोरी बालिकाएं, महिला बाल विकास के अधिकारी, पर्यवेक्षक, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने आयोजन में उत्साह के साथ सभी शामिल हुए।