सामाजिक सरोकार : नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का समारोह पूर्वक उद्घाटन

⚫ अनुभूति का अनुभव यह सिर्फ योग नहीं, राजयोग : बीके सूर्य भाई

हरमुद्दा
रतलाम, 28 जुलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन के नवनिर्मित अनुभूति सभागृह का भव्य उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में माउंट आबू के राजयोगी तपस्वी सूर्य भाई, इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक राजयोगिनी हेमलता दीदी, भिलाई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी और उज्जैन क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, उद्योगपति अनोखीलाल कटारिया, इंदौर कालानी नगर की ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी सान्निध्य में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन समारोह में मौजूद गणमान्य जन

भगवान के साथ से कार्य सरल और संभव

आज संसार में वर्तमान समय चारों तरफ चिंता, भय, डिप्रेशन, अशांति असुरक्षा का वातावरण बनता जा रहा है ऐसे में आज आवश्यकता है, स्व का और परमात्मा का सत्य परिचय प्राप्त करें। आज हम सभी गाते हैं तो त्वमेव मात व पिता अर्थात भगवान हमारा सर्व संबंधी है और जब हम भगवान को अपना साथी बना लेते हैं, तब हमें किसी भी प्रकार की चिंता व डर नहीं रहता। हम निश्चिंत हो जाते भगवान के साथ से हर कार्य सरल व संभव हो जाता है।

⚫ ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी,  क्षेत्रीय निदेशक, इंदौर झोन

अनुभूति का अनुभव यह सिर्फ योग नहीं, राजयोग

अनुभूति का अनुभव यह सिर्फ योग नहीं, राजयोग है, जो प्राचीन समय से चलता आ रहा है। अनुभूति सभागृह से ऐसा अनुभव करना है कि हम भगवान के शक्तिशाली बच्चे हैं। जब हम उनसे जुड़ेंगे, तभी हमें शक्तियां प्राप्त होगी। जीवन में खुशी, प्रेम, शांति की कमी होती जा रही है। इसलिए आज हमें ऐसे स्थानों की हमें जरूरत है, जहां हमें सब कुछ मिल सके। अनुभूति सभागार ऐसा ही कुछ विशेष अनुभव साधकों को कराएगा।

⚫ तपस्वी ब्रह्माकुमार सूर्य भाई, माउंट आबू

तीर्थ स्थल की तरह है अनुभूति सभागृह

जैसे तीर्थ स्थान होते हैं, उनका अपना महत्व होता है। ऐसे ही यह अनुभूति सभागृह साधारण स्थान नहीं है बल्कि तीर्थ स्थान के समान है, जिसका नाम ही है अनुभूति सभागृह हसि। ऐसे ऐसे अनुभव होते हैं जिससे हर कोई विशेष अनुभूति कर अपने जीवन को धन्य बना सकते है।

⚫ ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, संचालिका भिलाई क्ष्रेत्र

दिव्य अनुभूतियां फैलाएगी शांति का वाईब्रेशन

अनुभूति सभागृह के द्वारा ही सभी आत्माओं को अनेक दिव्य अनुभूतियां होंगी जो विश्व में शांति के वाई ब्रेशन फैलाएंगी।

⚫ ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, संचालिका उज्जैन क्षेत्र

उद्घाटन अवसर पर मौजूद अतिथि
उद्घाटन अवसर का दृश्य

सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी द्वारा सभी राजयोग की अनुभूति कराई गई। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक अखंड आश्रम के स्वामी देव स्वरूपानंदजी, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, हसमुख पटेल, राधावल्लभ खंडेलवाल, वीके शर्मा, यूनुस भाई सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे। संचालन ब्रह्माकुमारी सोनाली दीदी ने किया। आभार सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी द्वारा माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed