आन, बान, शान से लहर लहर लहराया तिरंगा : उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

सांस्कृतिक प्रस्तुति में सीएम राईज विनोबा अव्वल

हरमुद्दा
रतलाम 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस रतलाम जिले में पारम्परिक हर्षांल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। लाखों स्थान पर मुक्त गगन में तिरंगा लहर लहर लहराया। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया जहां जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर और एसपी

मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। समारोह में मुख्य अतिथि ने अनेकता में एकता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त किया।

मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए मुख्य अतिथि

मार्च पास्ट ने मन मोहा

स्वाधीनता दिवस समारोह में सुरक्षा बलों की टुकडियों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रीय गान का जयघोष किया। समारोह में जिला पुलिस बल कमांडर के नेतृत्व में मन मोहक आकर्षक मार्च पास्ट किया। परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में विधायक चैतन्य काश्यप, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, डीआईडी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, लोकतंत्र सेनानी, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रबुद्व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन आशीष दशोत्तर एवं विनीता ओझा ने किया।

श्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले पुरस्कृत

सीएम राईज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने हासिल किया प्रथम स्थान

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार सीएम राईज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वितीय श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय श्री जैन पब्लिक स्कूल सागोद रोड को दिया गया। इसी प्रकार परेड में प्रथम पुरस्कार सुमित खरे जिला होमगार्ड, द्वितीय निशा चौबे जिला महिला बल, तृतीय सुनील वास्केल एसएएफ कंपनी को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *