दर्दनाक हादसा : बांके बिहारी मंदिर के पास भवन का गिरा छज्जा, 5 की मौत 10 से अधिक घायल

गीता कश्यप, अरविंद कुमार, रश्मि गुप्ता, अंजू और एक अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

श्रद्धालुओं की मच गई चीख-पुकार

श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे तब तब गिरा भवन का छज्जा

सूचना मिलते ही राहत दल पहुंचा और सभी को अस्पताल पहुंचाया

हरमुद्दा
मंगलवार 15 अगस्त। श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा हो गया है। मंदिर से केवल 200 मीटर की दूरी पर एक पुराने भवन का छज्जा ढह गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। छज्जा गिरते ही वहां पर चीख पुकार मच गई । ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु दर्शन कर मंदिर से निकल रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस आवर बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में प्रभावित को उठाते हुए

हादसे की चपेट में आए लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग ने दौड़ लगाई। पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। उसके बाद मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत किया 5 को मृत घोषित

अस्पताल में डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन कानपुर के है जबकि एक वृंदावन और एक मृतक की जगह का अभी पता नहीं चल पाया है। गीता कश्यप, अरविंद कुमार, रश्मि गुप्ता, अंजू और एक अज्ञात व्यक्ति की हादसे में मृत्यु हो गई है। हादसे में घायल 10 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है।

राहत बचाव टीम को हुई काफी दिक्कत

हादसा दुसायत मोहल्ले में हुआ, जो काफी पतली गली है। इसलिए राहत बचाव की टीम जल्दी नहीं पहुंच सकी। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी थी, जिसकी वजह से भी राहत बचाव की टीम को पहुंचने में देरी हुई। स्थानीय लोगों ने खुद ही मलबे को हटाया और आनन-फानन में घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है।

जांच के बाद ही पता चलेगी हादसे की वजह

जिन लोगों की मौत हुई है और जो घायल हैं, उन्हें नियम अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। जांच के बाद ही हादसे की वजह पता चलेगी। वहीं पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है।

पुलकित खरे, डीएम, मथुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *