धर्म संस्कृति : सर्व ब्राह्मण समाज के बैनर तले सामूहिक श्रावणी उपक्रम 30 अगस्त को
⚫ पूजा सामग्री निशुल्क करवाई जाएगी उपलब्ध
⚫ श्रावणी उत्सव के लिए यह लाना है जरूरी पूजा पात्र, आचमनी, तर्बाना, पंचपात्र, आसन, धोती, टावेल
⚫ विभिन्न समाज के पदाधिकारी ने किया आयोजन में शामिल होने का आह्वान
हरमुद्दा
रतलाम, 24 अगस्त। सर्व ब्राह्मण समाज रतलाम के तत्वावधान में सामूहिक श्रावणी उपाकर्म का आयोजन दिनांक 30 अगस्त, बुधवार को गंगा आश्रम, चम्पाविहार के पास, सागोद रोड, रतलाम पर आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र जोशी ने बताया कि रक्षाबंधन 30 अगस्त प्रातः 7:00 बजे से हेमाद्री, दशविध स्नान, प्रायश्चित, तर्पण, जनेऊ परिवर्तन के बाद हवन के साथ श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सभी महानुभाव अपने साथ पूजा पात्र, आचमनी, तर्बाना, पंचपात्र, आसन, धोती, टावेल लावे, शेष सभी पूजा सामग्री निशुल्क उपलब्ध रहेगी।
समाजजनों से आह्वान
श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के पं. अनिल भट्ट, रामचंद्र शर्मा, पातीराम शर्मा,नरेंद्र जोशी,सुशील नागर, कृष्ण गोपाल आचार्य, दिलीप तिवारी, आर. आर. शर्मा, भूषण बर्वे, दिलीप व्यास, प्रेम उपाध्याय, बंसीलाल शर्मा ,बृजेंद्र मेहता, सुनील शर्मा, अमर सारस्वत, शरद शुक्ला, विजय शर्मा, चेतन शर्मा, जगदीश उपाध्याय, जितेन्द्र कौशिक एवं सभी ब्राह्मण संगठनो ने ब्राह्मण समाज के अतिरिक्त भी सभी जनेऊधारी बंधु एवं जनेऊधारी बच्चों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।