सामाजिक सरोकार : भाईयों ने अपनी हथेलियों पर करवाया वीरांगना बहन के शहीद पति के स्मारक का अनावरण

शहीद समरसता मिशन ने रक्षाबंधन पर निभाया अपना वचन

बहन को समर्पित किया शहीद पति का स्मारक

भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

हरमुद्दा
रतलाम, 30 अगस्त। रक्षाबंधन पर जिले के शहीद सपूत कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण शहीद के पैतृक गांव में धूमधाम किया गया। शहीद समरसता मिशन ने पूरे गांव में शहीद के चित्र के साथ, वीरांगना और वीर माता-पिता का सम्मान करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।

देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति नाटकों व गानों पर प्रस्तुति दी। मिशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि इस स्मारक का निर्माण एवं लोकार्पण समाज से एकत्रित हुई सम्मान राशि से किया गया है।

1 महीने में मिशन पूरा

राष्ट्र रक्षार्थ गुणावद के लाल शहीद कन्हैयालाल ने 21 मई 2021 में सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी, बहन वीरांगना सपना जाट और वीर माता-पिता से पिछले दिनों 31 जुलाई को महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर वादा किया था कि रक्षाबंधन पर तय समय में राष्ट्र शक्ति स्थल स्वरूप शहीद स्मारक बनाकर समर्पित करेंगे, जिसे 1 महीने के भीतर शहीद समरसता मिशन ने पूरा किया। कार्यक्रम एवं शहीद समरसता मिशन के संयोजक प्रकाश गौड़ भी मौजूद थे

हमारे संस्कार सिर्फ सीखते हैं देना

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुई पूर्व आईएएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूरज डामोर ने कहा भारत के समरस व सुदृढ़ भविष्य की नींव को मिशन के साथी मजबूत कर रहे है। शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने कहा हमारे संस्कार हमें सिर्फ देना सिखाते है।

आज मेरे शहीद समरसता मिशन के भाईयों ने मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया

शहीद की तस्वीर को हाथों में लिए वीरांगना सपना जाट

मिशन के युवाओं ने बहन वीरांगना सपना जाट के स्वागत सम्मान में कृतज्ञता से अपनी हथेलियों को जमीन पर बिछाकर राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया। वीरांगना सपना जाट ने कहा कि मोहन भईया और मेरे शहीद समरसता मिशन के भाईयों ने मिलकर मुझे इस राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है।

16 साल से मिशन का कार्य अनवरत

केंद्रीय टोली सदस्य राहुल राधेश्याम ने बताया कि संस्थापक मोहन नारायण जी के नेतृत्व एवं महामहिम राज्यपाल और केंद्रीय संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी के मार्गदर्शन में विगत 16 वर्षों से मिशन का कार्य अनवरत जारी है। हमारे पूरे प्रयास है कि हम अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचकर उनकी सेवा कर सकें। हमारे विचारों की स्वीकार्यता के अनुरूप आने वाले दिनों में आपको मिशन के कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर तेजी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *