हादसा : फूड फैक्ट्री में गैस रिसाव से पांच मजदूरों की मौत

मरने वालों में तीन सगे भाई भी

सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन पहुंचा मौके पर

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हरमुद्दा
मुरैना, 30 अगस्त। जिले की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। यहां फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूरों के शवों को मुरैना अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस गैस का रिसाव होने के कारण का पता लगा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

अस्पताल में मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले गए

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह चेरी फैक्ट्री धनेला गांव के पास साक्षी फूड प्रोडक्ट्स के नाम से स्थित है। पांचों टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे। इस घटना में मरने वाले पांच में से तीन सगे भाई थे।

इन्होंने गवाई जान

इस फैक्ट्री में काम करने वाले राम अवतार, रामनरेश और
धीर सिंह, तीनों निवासी टिकटोली गांव, राजेश और गिरिराज घुरैया वसई गांव के रहने हैं। काम के दौरान अचानक पांचों मजदूर केमिकल से भरे गड्ढे में जा गिरे। जब तक उन्हें गढ्ढे से निकाला जाता तब तक सभी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिकटोली गांव में पसरा मातम

बता दें कि मरने वालों में तीन सगे भाई टिकटोली गांव के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र चौहान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *