लापरवाही में गई जान : चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, गई जान
⚫ मृतक रेलवे का है कर्मचारी
⚫ दोपहर में मथुरा जाने के दौरान हुआ हादसा
⚫ परिजन भी थे साथ में
हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। चलती ट्रेन में चढ़ते समय रेलवे कर्मचारी के पैर कटे गए। रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने तत्काल उनको निकाल गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जहां पर बचाया नहीं जा सका। हादसे के दौरान परिजन भी साथ में ही थे।
यह दर्दनाक हादसा हुआ अलकापुरी निवासी अरुण भारद्वाज के साथ। श्री भारद्वाज परिवार के साथ मथुरा जाने के लिए शुक्रवार दोपहर में करीब 3 बजे रतलाम के प्लेटफार्म नंबर 6 पर चलती गाड़ी में चढ़ रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया। वह पहिए के नीचे आ गए दोनों पैर कट गए। गाड़ी रुकी मौजूद लोगों ने उन्हें निकाला, लेकिन हलचल नहीं थी, तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा
उल्लेखनीय की स्काउट गाइड में बेहतर सेवई देने के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। श्री भारद्वाज रतलाम रेल मंडल के सीनियर वेरीफायर स्टाफ में सदस्य थे। जहां परिवार खुशियां मनाने के लिए जा रहा था, वही निकालने के पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया खुशियां गम में तब्दील हो गई। इस दौरान परिजन प्लेटफार्म पर ही मौजूद थे।