सामाजिक सरोकार : “राष्ट्रभाषा हिन्दी : महिलाओं का योगदान” स्मारिका का विमोचन 14 को

⚫ विजेता प्रतियोगियों को किया जाएगा पुरस्कृत

⚫ अब तक 20 स्मारिकाओं का हो चुका विमोचन

हरमुद्दा
रतलाम, 11 सितंबर। स्व. पं. अरुण भार्गव स्मृति हिन्दी प्रचार समिति रतलाम द्वारा इस वर्ष 14 सितंबर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “राष्ट्रभाषा हिन्दी : महिलाओं का योगदान” नाम से प्रकाशित पुस्तक का विमोचन समारोह रखा गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में आयोजित होगा।

संयोजक डॉक्टर मुनीन्द्र दुबे ने बताया कि इस वर्ष इक्कीवें अंक की स्मारिका के विमोचन समारोह में संयुक्त आयुक्त विकास प्रतीक सोनवलकर इन्दौर, सहायक आयुक्त रंजनासिंह, प्राचार्य लक्ष्मण मईड़ा, डॉ. पूर्णिमा शर्मा तथा राष्ट्रीय शिक्षण संचेतना मंच के अध्यक्ष डॉ. प्रभु चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

अब तक 20 अंकों का हो चुका विमोचन

डॉक्टर दुबे ने बताया कि अभी तक समिति द्वारा विभिन्न शीर्षकों से हिन्दी भाषा को समर्पित हिन्दी वार्षिकी के रूप में बीस अंकों को प्रकाशित किया जा चुका है।

विजेता प्रतियोगियों को किया जाएगा पुरस्कृत

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी अतिथियों के कर कमलों से होगा। हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिन्दी प्रेमियों से उपस्थित रहने की अपील डॉ. मुनीन्द्र दुबे, दिलीप पवार, विनोद शर्मा, सीमा अरुण भार्गव, हेमंतसिंह राठौर, जुबैर आलम कुरैशी, नरेन्द्रसिंह पंवार, विनीता ओझा, राजीव लवानिया, संजय मेहता, रजनीश चौहान, निर्मल चौहान, जुल्फीकार अली, मनीष यादव, दिनेश बारोठ, मनोज यादव, आसिफ खान आदि ने की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed