खेल सरोकार : एयर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने मध्य प्रदेश में

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता

सीएम राइज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का विद्यार्थी है हर्षवर्द्धन

स्टेट चेम्पियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता

राष्ट्रीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में भी हासिल किया था 12 वां स्थान

हरमुद्दा
रतलाम, 13 सितंबर। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता(एस जी एफ आई) में सी एम राइज विनोबा रतलाम के छात्र हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने 10 मी एयर राइफल शूटिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।


मप्र राज्य शूटिंग एकेडमी भोपाल में आयोजित शूटिंग स्पर्धा में हर्षवर्द्धन ने तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। विद्यालय की प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि हर्षवर्धन इस वर्ष आगामी राष्ट्रीय के.एस. एस. शूटिंग प्रतियोगिता में नई दिल्ली में सहभागिता करेगा।

स्मरणीय रहे कि हर्षवर्द्धन ने हाल ही में आर्मी शूटिंग रेंज महू में आयोजित आई. एस. एस. एफ. स्टेट चेम्पियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता था। राष्ट्रीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में भी 12 वां स्थान प्राप्त किया था। उल्लेखनीय कि हर्षवर्द्धन, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर का सुपुत्र है।

सभी ने किया हर्ष व्यक्त

हर्षवर्धन की इस उपलब्धि पर रतलाम डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सेठिया, सचिव उमंग पोरवाल,कोच भूपेंद्र सिंह, सी एम राइज के खेल शिक्षक प्रह्लाद बैरागी, अमित झा, अमन सिंह राठौर, अमित पारिख आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *