सामाजिक सरोकार : ‘घर घर तुलसी, हर घर तुलसी अभियान’ की शुरुआत
⚫ तुलसी रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर पहुंचाएगा पौधा
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। रतलाम में ‘घर घर तुलसी ,हर घर तुलसी अभियान’ की शुरुआत की गई। जिसमे सवा लाख तुलसी पौधो के वितरण का संकल्प लिया गया है। अभियान की शुरुआत के अवसर पर प्रथम चरण में भारत माता उद्यान ,अलकापुरी से तुलसी वितरण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रथ के माध्यम से 21 हजार पौधा वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।
25 दिसंबर तक होगा वितरण
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष राजू सालवी ने बताया कि मांगल्य मंदिर धर्मक्षेत्र व पंचेड़ आश्रम के सहयोग से श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ एवं महिला उत्थान मंडल, रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिसंबर को पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस के निमित्त रतलाम में सवा लाख तुलसी पौधो के वितरण अभियान की शुरुआत की गई है। इसी के तहत प्रथम चरण में मंगलवार को को भारत माता उद्यान ,अलकापुरी पर 21 हजार पौधा वितरण प्रारम्भ किया गया।
झंडी दिखाकर किया रथ को रवाना
कार्यक्रम के अतिथि पूज्य दंडी स्वामी जी महाराज, महापौर मनीषा मनोज शर्मा निगम अध्यक्ष, देवश्री मयूर पुरोहित पार्षद, निशा पवन सोमानी पार्षद, एवं पंडित संजय शिव शंकर दवे (वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ) आदि ने रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिव्य प्रकल्प के लिए अहोभाव प्रकट
सभी अतिथियों ने तुलसी माता का पूजन किया एवं पूज्य बापूजी द्वारा प्रेरित इस दिव्य प्रकल्प के लिए बापूजी के प्रति अहोभाव प्रकट किए। तुलसी वितरण अभियान शुभारंभ में सभी अतिथियों ने उपस्थित जन समुदाय को तुलसी के गमले भेट किए ।
व्यवसायिक क्षेत्रों में पहुंचा रथ
तुलसी वितरण रथ को अलकापुरी भारत माता उद्यान से राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, नगर निगम कोर्ट होते हुए कालिका माता मंदिर स्थित सत्संग केंद्र पर पहुंचा। तुलसी वितरण कार्यक्रम का शहर के लोगों ने जोर-शोर से स्वागत किया और सभी वर्ग एवं धर्म के लोगों ने आग्रह पूर्वक तुलसी के पौधों आदर से लिया। पौधा वितरण के साथ नागरिकों को तुलसी के पौधा घर आँगन में लगाने का पौराणिक, धार्मिक, वास्तु और स्वास्थ्य लाभ का महत्व भी समझाया गया ।
संपूर्ण शहर में होगा वितरण
यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शहर के विभिन्न क्षेत्र्नों में नागरिकों को तुलसी पौधा वितरण किया जायेगा।रतलाम में सवा लाख निशुल्क तुलसी पौधा वितरण के लिए गुजरात से पौधे मंगवाकर मांगल्य मंदिर धर्मक्षेत्र व पंचेड़ आश्रम में इन्हें वितरण के लिए तैयार करवाया गया है।