पुलिस के करवाई : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में धराया एक, एक फरार
⚫ जब्त किए गए डोडा चूरा की कीमत 20 लाख रुपए
⚫ बिना नंबर का बोलेरो वाहन भी जब्त
⚫ 57 बोरों में भरा था 10 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा
⚫ न्यायालय में पेश कर आरोपी को लिया रिमांड पर, होगी पूछताछ
हरमुद्दा
जावरा/रतलाम, 13 सितंबर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान सतत चल रहा है। नतीजतन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के बोलेरो वाहन से परिवहन कर ले जाते हुए डोडा चूरा जब्त किया है। 57 बोरों में भर गया डोडा चूरे का वजन 10 क्विंटल से अधिक है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि एक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को एक बिना नम्बर की बोलेरो पिक अप वाहन त्रिपाल से ढंककर मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर, परिवहन कर ले जा जा रहे थे।
होगी अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ
भीमाखेडी से मामटखेडा रोड, नाहरसेठ के कुएं से आगे नाकाबन्दी की गई, जहां एक बिना नम्बर की बोलेरो पिकअप वाहन को रोका। तलाशी लेने पर 57 बोरों में अवैध मादक पदार्थ जोड़ा चूरा मिला।वाहन में चालक राजू उर्फ घनश्याम पिता देवीलाल उर्फ प्रताप अहीर यादव उम्र 20 साल निवासी अहीरो का मोहल्ला डुंगला रोड खेडाइरान मंगलवाड जिला चित्तोडगढ राजस्थान को पकड़ा। पास में बैठा अन्य व्यक्ति दिव्यांश पिता शक्तिसिंह राजपूत निवासी डुंगला जिला चित्तोडगढ राजस्थान चलते वाहन से कुदकर भाग गया। धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजू उर्फ घनश्याम अहीर यादव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पूछताछ की जाएगी। जब्त वाहन का मूल्य करीब 6 लाख रुपए है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, सहायक उप निरीक्षक जसराज चन्देल, प्रधान आरक्षक शैलेष ठकराल, आरक्षक कमलेश डांगी, महेन्द्र, रवि, ललित जगावत, मनोज डाबी,भौमसिंह की भूमिका सराहनीय रही