वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ट्रेन हादसा अपडेट : दर्शन एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच ट्रेनों को किया निरस्त, आधा दर्जन ट्रेन चल रही विलंब से -

ट्रेन हादसा अपडेट : दर्शन एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पांच ट्रेनों को किया निरस्त, आधा दर्जन ट्रेन चल रही विलंब से

1 min read

कुछ ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

रेलयात्री इंक्वारी से जानकारी लेकर ही घर से निकले

8 से 9 घंटे की मेहनत के बाद अप मार्ग रेल यातायात हुआ शुरू

हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 12494 निजामुद्दीन-मिराज दर्शन एक्सप्रेस के डिरेलमेंट के चलते आधा दर्जन ट्रेन विलंब से चल रही है। कुछ ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, वहीं कुछ ट्रेन को निरस्त भी किया गया है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए डाउन मार्ग बंद था, मगर उसे शुरू कर दिया गया था लेकिन अप मार्ग पर को ठीक करने के बाद शाम 4:45 पर अपमार्ग पर भी रेल यातायात शुरू कर दिया गया है।

रेलवे जनसंपर्क विभाग के खेमराज मीणा ने बताया कि पांच ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं 9 ट्रेन विलंब से चल रही है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रतलाम से रेल यात्रा शुरू करने वाले यात्री इंक्वारी से जानकारी लेकर ही निकले कि गाड़ी कितने घंटे विलंब से चल रही है। 8 से 9 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद अप मार्ग पर रेल संचालन शुरू कर दिया गया है।

निरस्त ट्रेने

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या  09350 दाहोद आनंद मेमू स्पे‍शल।

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद मेमू स्पेसशल।

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09383 रतलाम उज्जैन मेमू स्पेशल।

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09381 दाहोद रतलाम मेमू स्पे‍शल

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम मेमू स्पेशल

रतलाम स्टे‍शन पर देरी से चल रही ट्रेन

⚫ 19339    दाहोद भोपाल एक्स प्रेस 01.05 घंटे

⚫ 19037 बान्द्रा  टर्मिनस बरौनी एक्स प्रेस 02.58 घटे

⚫ 22209 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली् एक्सप्रेस 04.02 घंटे

⚫ 20941 बान्द्रा  टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्समप्रेस 03.02 घंटे

⚫ 19019 बान्द्रा  टर्मिनस देहरादून एक्स‍प्रेस 01.20 घंटे

⚫ 12472 श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटड़ा बान्द्रा  टर्मिनस एक्स . 03.12 घंटे

⚫ 22634 हजरत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्स‍प्रेस 03.07 घंटे

⚫ 09382 रतलाम दाहोद मेमू 02.10 घंटे(बामनिया से दाहोद के मध्य निरस्त)

⚫ 19020 हरिद्वार बान्द्रा  टर्मिनस एक्सप्रेस 01.50 घंटे


शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेने

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या  09382 रतलाम दाहोद मेमू स्पेशल बामनिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा बामनिया से दाहोद के मध्य निरस्त।

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्‍सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा रतलाम से वडोदरा के मध्य निरस्त।

⚫ 16 सितम्बर, 2023 को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या  19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त

⚫ 17 सितम्बर, 2023 को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *