भारी बारिश : 8 घंटे में 4 इंच के लगभग दर्ज हुई रतलाम शहर में बारिश, मौसम विभाग में 18 सितंबर तक के लिए चेतावनी, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले के लिए रेड अलर्ट
⚫ अतिवृष्टि के चलते प्रशासन हुआ मुस्तैद
⚫ सरोज सरोवर धोलावाड़ डेम के चार गेट खोले
⚫ जिले के कई हिस्सों में नदी नाले उफने, मार्ग हुआ बाधित
हरमुद्दा
शनिवार, 16 सितंबर। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद शनिवार को जिले में अतिवृष्टि हुई रतलाम शहर में ही 8 घंटे में करीब 4 इंच बारिश दर्ज हुई। सरोज सरोवर धोलावाड़ दम लबालब होने के चलते चार गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना व्यक्ति की है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
बुरहानपुर, खंडवा, आगर, देवास तथा नीमच जिले के लिए भारी बारिश की चेतावनी दे है इन जिलों में दो से चार इंच तक बारिश की संभावना है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
इसी तरह खरगोन बड़वानी उज्जैन तथा मंदसौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश की संभावना बताई है।
रतलाम जिले में शनिवार सुबह से भारी बारिश का दौर
शनिवार सुबह से शहर सहित जिले भर में भारी बारिश का दौर चल रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रतलाम शहर में मौसम विभाग ने 96 मिली मीटर बारिश दर्ज की है। जिले के नदी, तालाब लबालब हो गए हैं। उनकी चौकीदारी के लिए तैनाती की गई है वहीं जिले के पर्यटन स्थलों पर जहां झरना सहित नदियां हैं, वहां पर भी लोगों को जाने से रोका जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। भारी बारिश के चलते रतलाम शहर में जनजीवन प्रभावित हुआ। केदारेश्वर में झरने शुरू हो गए हैं।
सरोज सरोवर के चार गेट खोले
जिले में जल संसाधन विभाग के समस्त 122 छोटे-बड़े तालाबों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो तालाबों में जल बहाव की स्थिति पर नजर रख रहे हैं विभाग के 98 छोटे तालाब तथा 22 बड़े बैराज है जहां पर निगरानी दल तैनात है शाम तक की स्थिति में विभाग के छोटे लगभग 70 तालाबों के वेस्ट वेयर चालू थे सभी तालाब अपनी पूर्ण क्षमता में भर चुके हैं। शाम 4:00 बजे तक धोलावाड़ सरोज सरोवर के चार गेट खोले जा चुके थे।
पानी के कारण बनी जाम की स्थिति
जिले के बाजना में प्रशासन द्वारा करण नदी और तेलनी नदी पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। सैलाना एसडीएम ने बताया कि ग्राम गोवर्धनपुरा में तेज हवा के बवंडर के कारण 7 किसानो की फसलों में नुकसानी हुई है। सर्वे करके सहायता दी जाएगी। सैलाना नगरीय क्षेत्र के शिवगढ़ मार्ग पर पानी के कारण जाम की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से पानी की निकासी कराई गई।
आवागमन रोका
रतलाम ग्रामीण एसडीएम द्वारा बताया गया कि भदवासा से सिखेड़ी मार्ग पर गंगायता नदी पुल के ऊपर बहने के कारण आवागमन रोक दिया गया। मऊ बिरमावल मार्ग तथा बिरमावल जबड़ा मार्ग पुलों के ऊपर पानी बहने के दृष्टिगत चौकीदारों की तैनाती कर दी गई है। छतरी जबड़ा मार्ग पर पुलिस जवान एवं चौकीदार तैनात किए गए।
रतलाम शहर में राजस्व पुलिस तथा नगर निगम के समन्वयी से निचली बस्तियों में सतत निगरानी रखी जा रही है। करमदी कनेरी , मथुरी में रपट पर जल बहाव के कारण होमगार्ड जवानों तथा कोटवार को तैनात किया गया है मौके पर नायब तहसीलदारों को भी भेजा गया है। जावरा एसडीएम द्वारा बताया गया कि जावरा अनुभाग में कहीं किसी मार्ग पर वर्षा के कारण यातायात अवरुद्ध नहीं है। प्रशासनिक अमला अलर्ट है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय
भारी बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07412 270 416 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है जिस पर बाढ़, अतिवृष्टि संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकती है।