धर्म संस्कृति : हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी उत्सव 18 सितंबर को, शासकीय अवकाश 19 को
⚫ 20 सितंबर को रहेगी ऋषि पंचमी
हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। सोमवार को जहां महिलाएं हरतालिका तृतीय उत्सव मनाएगी, वहीं गणेश चतुर्थी उत्सव भी मनाया जाएगा। हालांकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में गणेश चतुर्थी का अवकाश 19 सितंबर को घोषित किया गया है।
ज्योतिर्विद आचार्य दुर्गाशंकर ओझा ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि चतुर्थी का व्रत और गणेश जयंती उत्सव सोमवार को ही मनाया जाएगा। उज्जैन, जबलपुर, बनारस सहित अन्य सभी पंचांग में सोमवार को ही गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने की शास्त्र सम्मत बात कही है।
इसके साथ ही 18 सितंबर सोमवार को ही महिलाएं निराहार रहकर हरतालिका व्रत पूजन भी करेगी। 19 सितंबर को मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र सरकार ने गणेश चतुर्थी उत्सव का अवकाश घोषित जरूर किया है, लेकिन उत्सव 18 सितंबर को ही शुरू हो जाएगा। ऋषि पंचमी उत्सव 20 सितंबर को महिलाओं द्वारा मनाया जाएगा।