चेकिंग में मिली चांदी : बस में मिले पुलिस को 26 लाख रुपए से अधिक की कीमत के चांदी के आभूषण
⚫ दो तस्कर लेकर जा रहे थे दो बैग में 36 किलो से अधिक चांदी
⚫ पूछताछ में चांदी के तस्कर नहीं दिखा पाए कोई दस्तावेज
⚫ गिरफ्तार दोनों है सगे भाई
हरमुद्दा
सैलाना/रतलाम, 16 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के आगरा से 36 किलो से अधिक चांदी के आभूषण लेकर राजस्थान के बांसवाड़ा जा रहे दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जब तक किए गए चांदी के जेवर की कीमत करीब 26 लाख रुपए है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सैलाना पुलिस थाना के टी आई अय्युब खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बस के द्वारा चांदी के आभूषण लेकर जा रहे हैं। सोमवार को सुबह रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर सैलाना बाईपास के यहां जब बस की तलाशी ली तो दो व्यक्ति के दो बैग में रखे करीब 36 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए गए।
चांदी के तस्कर आरोपी दोनों है सगे भाई
चांदी के आभूषण के साथ ही दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम बहादुर और प्रताप है। चांदी के तस्कर दोनों आगरा के रहने वाले सगे भाई हैं। भाइयों ने बताया कि वह आगरा से आभूषण लेकर राजस्थान के बांसवाड़ा देने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने जब उनसे आभूषण के दस्तावेज मांगे तो वे उपलब्ध नहीं करवा सके। इस पर उन्हें गिरफ्तार कार्रवाई की जा रही है।