दर्दनाक हादसा : केंद्रीय मंत्री की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शिक्षक की मौत, तीन बच्चे गंभीर घायल

मंत्री को भी पैर में चोट

गंभीर घायलों को किया रेफर

कांग्रेसी हुए एकत्र, की नारे बाजी

हरमुद्दा
छिंदवाड़ा 7 नवंबर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार हादसे का शिकार हो गई। केंद्रीय मंत्री पटेल की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक टीचर समेत तीन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। तत्काल सभी को अस्पताल भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान टीचर की मौत हो गई। गंभीर घायल बच्चों को नागपुर उपचार के लिए रेफर किया गया है। हादसे में मंत्री के पैर में भी चोट आई है। मौके पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।

दुर्घटना में घायल शिक्षक

हादसा उस वक्त हुआ जब प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम निपटा कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। सिंगोड़ी बाईपास के पास निजी स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे एक टीचर की बाइक को उनकी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भूरा मोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि उनके साथ बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए।

इलाज के दौरान शिक्षक की मौत, घायल बच्चों को भेजा नागपुर

तत्काल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अन्य स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दाैरान बाइक चला रहे भुला मोहगांव के रहने वाले शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) की मौत हो गई। घटना में घायल 3 बच्चों को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है। घायलों में सात वर्षीय निखिल और आठ वर्षीय संस्कार और 17 वर्षीय जतिन शमिल हैं। सात वर्षीय निखिल और आठ वर्षीय संस्कार को सिर पर गंभीर चोट आई है।

प्रहलाद पटेल का पैर में चोट

हादसे के दौरान प्रहलाद पटेल के पैर में भी मामूली चोट आई है। वहीं, उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कुछ देर बाद प्रहलाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे, यहां से प्रहलाद पटेल के जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी भी की गई। भाजपा कार्यकर्ता भी यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ नारे लगाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *