दर्दनाक हादसा : चुनावी सामग्री जमा करवारकर लौट रहे तीन शिक्षकों की दुर्घटना में मौत
⚫ ट्रक में मारी बोलेरो को जोरदार टक्कर
⚫ पुलिस कर रही परिजनों से संपर्क
⚫ पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल
हरमुद्दा
कोंडागांव 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ में चुनावी ड्यूटी से वापस आने वाले तीन शिक्षकों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH 30) पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में विधानसभा चुनाव संपन्न कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे थे।
सुबह चार बजे हुआ हादसा
हादसा बुधवार (8 नवंबर) सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है, जब गाड़ी बहीगांव के पास पहुंची। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से गाड़ी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हरेंद्र उईके गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया लेकिन उईके को बचाया नहीं जा सका।
कार्रवाई में जुटी छत्तीसगढ़ पुलिस
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं, अब पुलिस ट्रक और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई में लगी है। जल्द ही ट्रक का पता लाकर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।