स्टेशन पर गाड़ी में धुंआ : डेमू में डीपीसी से निकला धुंआ, मची अफरा तफरी
⚫ तत्काल किया फायर ब्रिगेड को फोन
⚫ मौजूद कर्मचारी और लोगों की मदद से पाया काबू
⚫ रेलवे के अफसर पहुंचे मौके पर
हरमुद्दा
मंदसौर, 13 दिसंबर। बुधवार सुबह मंदसौर स्टेशन पर खड़ी डेमू यात्री गाड़ी में अचानक धुंआ निकलने लगा। स्टेशन परिसर पूरा धुआं धुआं हो गया। यह नजारा देखते ही ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गनी मत रही कि कोई प्रभावित नहीं हुआ। समय रहते ही काबू पा लिया गया है। जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना के चलते गाड़ी काफी समय तक स्टेशन पर ही रही।
भीलवाड़ा से रतलाम आ रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजिन (डीपीसी) में सुबह मंदसौर स्टेशन पर अचानक आग लग गई। घटना बुधवार को सुबह 7.29 बजे की है। ट्रेन संख्या 19346 में भीलवाड़ा रतलाम के डीपीसी 16022 में अचानक धुंआ उठने लगा। तुरंत फायर ब्रिगेड बुलवाया गया। लेकिन कर्मचारियों के प्रयास से ही काबू पा लिया गया। इंजिन में सुधार कार्य शुरू किया। लेकिन 3 घंटे से अधिक की देरी के चलते यात्री परेशान होते रहे। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन मंदसौर से रवाना होकर 12 बजकर 5 मिनट पर कचनारा तक आ गई है । घटना की वजह मेंटेनेस की कमी व शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।