दर्दनाक हादसा : टायर फटने के बाद कार पलटी, दो की मौत, मची चीख पुकार

दरवाजा खुलने से सवार आ गए बाहर

कार में थे इंदौर, रतलाम और इंदौर झाबुआ के 13 थे सवार

रतलाम की एक महिला की मौत

घायलों को किया रेफर

हरमुद्दा
देवास/खातेगांव, 14 दिसंबर। टवेरा कार के टायर फटने से दो लोगों की मौत हो गई है। मंजर काफी भयावह था। चारों ओर चीख पुकार मची हुई थी। लोग खून से लथपथ थे। इसी बीच वहां एक बच्ची रो रही थी। हादसे में कई घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। गंभीर घायलों को रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल भिजवाया।

रोती हुई मासूम

कन्नौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में झाबुआ, इंदौर और रतलाम जिले के करीब 13 महिला, पुरुष और बच्चे सवार थे। तभी इंदौर बैतूल मार्ग पर कलवार के पास कार का पहिए फटने से वह पलटी खा गई। इस दौरान कार के दरवाजे भी खुल गए, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर गिर गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। घटनास्थल का मंजर काफी भायावह था। जिसने भी देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए।

इनकी हुई मौत

हादसे में जान गंवाने वाली सरोज भंडारी

दर्दनाक हादसे में झाबुआ के ताला गांव के रहने वाले पियूष बावरिया (35) और रतलाम की रहने वाली श्रीमती सरोज भंडारी पति दिलीप भंडारी (58) की मौत हो गई। श्रीमती भंडारी की अंतिम यात्रा 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे अरिहंत परिसर, थावरिया बाज़ार, से शव वाहन द्वारा त्रिवेणी मुक्ति धाम जाएगी।

यह हुए हैं घायल

दर्दनाक हादसे में इंदौर के सुखलिया के रहने वाले नारायण पिता गोवर्धन (72), सीमा पति अभिषेक (40), अभिषेक कुमार (42), सौरभ पिता रामलाल, जावरा की रहने वाली दिशा उर्फ बिट्टू पिता दिलीप भंडारी (20), दिलीप भंडारी (60), हितेश भंडारी (12), थांदला की रहने वाली दिव्या पति पियूष बावरिया (28), रानी पति अभय कुमार (40), कुमारी नव्या पिता अभय (10) घायल हुए हैं। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *