न्यायालय में मचा हड़कंप : खत के साथ जहर की पुड़िया लिफाफा मिला महिला जज को

पत्र भेजने वाले ने लिखा न्याय नहीं मिला तो मैं खा लूंगा जहर, दे दूंगा जान

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

डाक से पहुंचा पत्र का लिफाफा

हरमुद्दा
रतलाम 9 जनवरी। जिला न्यायालय परिसर के एक न्यायालय में मंगलवार दोपहर को एक जहर भरा लिफाफा पंहुचने से हडकम्प मच गया। न्यायिक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में मंगलवार दोपहर डाक के द्वारा एक लिफाफा आया।। जब न्यायाधीश ने यह लिफाफा खोला तो इसमें एक पत्र के साथ जहर की पुड़िया भी थी। पत्र लिखने वाले ने न्यायाधीश को लिखा था कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर आत्महत्या कर लेगा।

जज में दी तत्काल सूचना जिला न्यायाधीश को

व्यवहार न्यायाधीश मुग्धा कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल जिला न्यायाधीश राकेश मोहन प्रधान को दी। सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश व अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी मुग्धा कुमार की कोर्ट में जा पंहुचे। मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।।पुलिस अधिकारियों ने जहर की पुड़िया और पत्र को अपने कब्जे में ले लिया है।

अभिभाषको की हो गई भीड़ जमा

न्यायालय में जहर भरा लिफाफा आने से पूरे न्यायालय में हड़कंप मच गया। मुग्धा कुमार के न्यायालय के सामने अभिभाषकों की भीड़ जमा हो गई।

भेजने वाला है मानसिक रूप से अस्वस्थ

अपुष्ट जानकारी के अनुसार,न्यायालय में जहर भरा लिफाफा रिंगनिया निवासी दशरथ शर्मा द्वारा भेजा गया था। बताया जाता है कि शर्मा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और पूर्व में भी एक पत्र न्यायालय को भेज चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *