श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव : 22 जनवरी को जिले में शुष्क दिवस घोषित

पटाखा विक्रय के लिए अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति मिलेगी 19 से 22 जनवरी तक के लिए

हरमुद्दा
रतलाम 17 जनवरी।  22 जनवरी को अयोध्या (उप्र.) में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने से विभिन्न स्थानों पर बडे कार्यक्रम, समारोह, आयोजन, जुलूस, प्रभातफेरी आदि निकलना संभावित है। इसलिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है इसके साथ ही 19 से 22 जनवरी तक के लिए अस्थाई रूप से पटाखा विक्रय की अनुमति मिलेगी।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री भास्कर लक्षकार ने शराब बिक्री एवं भाग बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। आगामी 22 जनवरी को सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की समस्त कम्पोजिस्ट मदिरा दुकानें, वाईनरी, वाईन आउटलेट, रेस्तरां बार एवं होटल बार (एफ.एल.2 एवं एफ.एल.3), देशी एवं विदेशी मद्य भाण्डागार तथा समस्त भांग, भांग घोटा, भांग मिठाई दुकानें बंद रहेगी।

पटाखा विक्रय के लिए अस्थाई पटाखा अनुज्ञप्ति मिलेगी 19 से 22 जनवरी तक के लिए

जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ऐसे अनुज्ञप्तिधारी जिन्होंने दीपावली 2023 के दौरान अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी की गई थी, उन्हें 19 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कुल चार दिवस के लिए पूर्व में जारी की गई अनुज्ञप्ति की शर्तों के अधीन अस्थाई अनुज्ञप्ति जारी कर सकेंगे। उपरोक्त आदेश 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर पूरे देश में दीपावली पर्व के समान पर्व मनाया जाना है, उसके सम्बन्ध में में जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *