उत्सव का उल्लास : श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत घर-घर अक्षत के साथ बरकती सिक्के का होगा वितरण

श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति एवं अंजनिधाम हनुमान मंदिर समिति के बैनर तले आयोजन

21 जनवरी को होगा सुंदरकांड

22 जनवरी को महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण

51 हजार विजय मंत्र का जाप

हरमुद्दा
रतलाम, 18 जनवरी। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति एवं अंजनिधाम हनुमान मंदिर समिति के बैनर तले 20 जनवरी को क्षेत्र के घर घर में अक्षत के साथ बरकती सिक्के भी आमंत्रण पत्र के साथ वितरण की तैयारिया की गई है।

संयोजक सत्यदीप भट्ट ने बताया कि श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति एवं अंजनिधाम हनुमान मंदिर समिति द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के आह्वान पर 22जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की भव्य तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। 20 जनवरी को क्षेत्र के घरों में अक्षत, बरकती सिक्का, श्री तीर्थक्षेत्र अयोध्या धाम का आमंत्रण, श्रीराम लला का चित्र और मंदिर पर होने वाले दिनभर के कार्यक्रमों का आमंत्रण पंपलेट भी घर घर तक पहुंचाया जाएगा, जिसमे बाल रूप हनुमान जी आकर्षण का केंद्र होगे।

महा आरती के पश्चात 51000 विजय मंत्र का जाप

21जनवरी रविवार की संध्या 7 बजे से अंजनि धाम सागोद रोड पर संगीत मय सुंदरकांड होगा। 22जनवरी सोमवार को दोपहर में 12 बजे दोनों मंदिरों पर भव्य महाआरती की जा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। 22जनवरी सोमवार को ही श्रीरामल्ला अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक श्री तेजेश्वर महादेव मंदिर पर विजयमंत्र श्री राम जयराम जय जय राम के 51000 (इक्कावन हजार) मंत्रजाप किए जाएंगे। रंगोली, दीपोत्सव के साथ संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति एवं अंजनिधाम सेवा समिति का आह्वान

श्री तेजेश्वर महादेव सेवा समिति एवं अंजनिधाम सेवा समिति ने क्षेत्र वासियों से अधिकतम संख्या में उपस्थित रहकर ऐतिहासिक कार्य में धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *