सामाजिक सरोकार : समाजसेवी मिलन मेहता का हृदयाघात से निधन परिजनों ने समाजहित में कराया नेत्रदान
हरमुद्दा
रतलाम, 29 जनवरी। जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है।
ऐसे ही लोगो मे शहर के शायर चबूतरा निवासी समाजसेवी मिलन मेहता सुपुत्र स्व शांतिलालजी मेहता का नाम जुड़ गया। मिलन मेहता के निधन के पश्चात नेत्रम संस्था के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश नागोरी, आरोग्यम हॉस्पिटल के राजेश मूणत, शुभम मूणत (जनसेवा) की प्रेरणा से पुत्र हर्षित मेहता ने समाज हित मे उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान करवाया।
होगा उनकी जिंदगी में उजाला
इन नेत्रों से अब ऐसे लोग इस संसार को देख सकेंगे जिन्होंने आज तक कुछ नही देखा सिर्फ महसूस किया है। दूसरों की जिंदगी में रोशनी लाने के इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रंम संस्था रतलाम के माध्यम से गीता भवन न्यास बड़नगर के डॉ. जी एल ददरवाल, उमाशंकर मेहता, सुभाष गुप्ते द्वारा सम्पन्न हुआ।
यह थे मौजूद
नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल,भगवान ढलवानी ,हर्षेन्दु भरगट, राजेश भरगट, अनिल पटवा मौजूद रहे। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत,नवनीत मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश पोरवाल, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, शलभ अग्रवाल,भगवान ढलवानी , गिरधारी लाल वर्धानी, शैलेन्द्र अग्रवाल, मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक ने परिजनों का आभार व्यक्त किया है।।