सीबीआई का छापा : अस्पताल में खरीदी मामले में गड़बड़ी की शिकायत पर कार्रवाई

करीब 20 से सदस्य खंगाल रहे हैं दस्तावेज

हरमुद्दा
भोपाल 31 जनवरी। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में सीबीआई के छापा से हड़कंप मचा गया है। सीबीआई के अधिकारियों की टीम डायरेक्टर के चेंबर में दस्तावेजों को खंगाल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 सीबीआई अधिकारी अस्पताल में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। सीबीआई को यहां सामान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। शिकायत में लगाए गए आरोपों पुष्टि के लिए जरूरी दस्तावेज खंगाले जा रह हैं।

डायरेक्टर से हुई पूछताछ

सीबीआई टीम ने डायरेक्टर से पूछताछ की। यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गैस पीड़ितों के लिए हितों के लिए काम करने वाले सामाजिक संगठनों ने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए थे।उन्होंने कहा था कि अस्पताल और रिसर्च सेंटर तो बनकर तैयार हो गया था लेकिन यहां पर अभी भी लोगों को अच्छी चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। हालांकि उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ सुधार किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *