विद्यार्थियों और पालकों के लिए मेले में रखी गई विभिन्न दक्षताएं
⚫सी एम राइज विनोबा रतलाम में एफ एल एन मेला आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम, 9 फरवरी। सी एम राइज विनोबा रतलाम में एफ एल एन मेला आयोजित किया गया। मेले में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों और उनके पालकों के लिए आयोजित इस मेले में विभिन्न दक्षताएं रखी गई, जिसे उन्होंने खेल खेल में हासिल कर लिया।
मेले का उदघाटन प्राचार्य संध्या वोरा तथा उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया। मेले में दक्षताएं शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना आदि पर विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। मेले में 98 विद्यार्थियों में से 91 विद्यार्थियों के पालकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
छात्र मानवेन्द्र पहली अंग्रेजी माध्यम के पालक फतेह सिंह सोनगरा ने कहा कि मेले में बच्चों की एक्टिविटी देखकर दिल खुश हो गया। ऐसे आयोजन लगातार होते रहना चाहिए।
मेले को सफल बनाने में प्रधान अध्यापक सीमा चौहान, अनिल मिश्रा, शिक्षक राजेन्द्र शर्मा, अजय मरमट, अमित झा, प्रदीप वैष्णव, सरिता राजपुरोहित, माधुरी तलेरा, कविता राठौड़ आदि ने पालकों को सूचना, उनकी उपस्थिति, अधिगम को सहज बनाने में सहयोग किया।