सेहत सरोकार : नशे के व्यसन से ग्रस्त लोगों को नशा मुक्तकर अच्छे जीवन की ओर ले जाने में नशा मुक्ति केंद्र निश्चित रूप से करेगा मदद
⚫ कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने कहा
⚫ मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र का वर्चुअल रूप से हुआ शुभारंभ
⚫ भारत के प्रमुख 41 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित : डॉ. गुप्ता
⚫ तात्कालिक रूप से ओपीडी सेवाएं प्रारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 9 फरवरी। नशे के व्यसन से ग्रस्त लोगों को नशा मुक्तकर अच्छे जीवन की ओर ले जाने में नशा मुक्ति केंद्र निश्चित रूप से मदद करेगा। न केवल रतलाम जिला बल्कि आसपास के जिलों के व्यक्ति इस केंद्र से लाभान्वित होंगे। नशे की व्याधि से ग्रस्त व्यक्तियों को सहानुभूति के साथ समुचित देखभाल और उपचार मिल सकेगा।
यह विचार कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने व्यक्त किए। रतलाम के शासकीय डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।
वर्चुअल रूप से हुआ शुभारंभ
नशा मुक्ति केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्रीगण रामदास अठावले, ए. नारायण स्वामी तथा प्रतिमा भौमिक, सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया।
कॉलेज परिसर में यहां से मौजूद
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में कलेक्टर लक्षकार, समाजसेवी गोविंद काकानी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, मनो रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉ. गौरव चित्तौड़ा, प्रोफेसर तथा मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ. कपिल देव आर्य द्वारा भी औपचारिक रूप से फीता काटा गया।
भारत के प्रमुख 41 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि भारत के प्रमुख 41 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित है, इनमें अब रतलाम भी सम्मिलित हो गया है। तात्कालिक रूप से ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में आईपीडी की सुविधा पहले से उपलब्ध है। केंद्र पर एम्स तथा सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से आवश्यक अधोसंरचना समस्त प्रकार की आवश्यक दवाइयां तथा मानव संसाधन मिलने से परामर्श तथा चिकित्सा संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध रहेगी। समाजसेवी गोविंद काकानी ने रतलाम जिले के रोगियों के लिए नशा मुक्ति केंद्र की उपलब्धता को महत्वपूर्ण निरूपित किया। सीएमएचओ डॉ. आनन्द चंदेलकर ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र की उपलब्धता से रतलाम की लंबे समय से मांग की पूर्ति हो गई है। इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया। संचालन डॉक्टर प्रेरणा निगवाल ने किया। आभार डॉक्टर गौरव चित्तौड़ा ने माना।