सामाजिक सरोकार : संस्कृति, हस्तशिल्प तथा ग्राम उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य 7 मार्च को होगी साड़ी वाकथान
⚫ पुराना कलेक्ट्रेट गुलाब चक्कर से होगी शुरू
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। शहर में 7 मार्च को साड़ी वाकथान का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति, हस्तशिल्प तथा ग्राम उद्योग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार साड़ी वॉकथान स्थानीय गुलाब चक्कर से शाम 4-00 बजे प्रारंभ होकर कालिका माता, सेंट जोसेफ स्कूल, जिला पंचायत होकर पुनः गुलाब चक्कर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
इच्छुक महिलाएं चार कलर पिंक, लाल, नीला व पीले कलर की साड़ी पहनकर आयोजन में शामिल हो सकती है। साड़ी अनिवार्य है किन्तु कलर की बाध्यता नहीं है।