…और मिल गई ज्वेलरी : रेलवे प्लेटफार्म पर गिर गई थी ज्वेलरी, मिली सीसीटीवी की मदद से
⚫ चार दिन पहले मोबाइल निकलते वक्त पर्स में से गिर गई थी
⚫ सीसीटीवी की मदद से पहुंची पुलिस
⚫ फरियादी को सौपी ज्वेलरी
हरमुद्दा
रतलाम, 7 मार्च। रेलवे प्लेटफार्म पर गिरी हुई ज्वेलरी सीसीटीवी की मदद से पुनः मिल गई। इस पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ज्वेलरी ढूंढने में पुलिस का सक्रिय सहयोग रहा।
मिली जानकारी के अनुसार 4 मार्च को रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 7 पर जब पर्स से मोबाइल निकाल रहे थे। इस दौरान ज्वेलरी गिर गई,ध्यान नहीं रहा। बाद में दीनदयाल नगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खँगाले गए, जिसमें ज्वेलरी उठाने वाले व्यक्ति की पहचान हुई। उसके पास पहुंचे ज्वेलरी लेकर फरियादी ऋषभ सोलंकी को सौपी गई। ज्वेलरी मिलने पर सोलंकी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इनकी रही सक्रिय भूमिका
गुम ज्वेलरी ढूंढने में आरक्षक पवन जाट थाना डीडी नगर, पारस चावला, लाखन धबई (सीसीटीवी कंट्रोल रूम) की सराहनीय भूमिका रही।