वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस कार्रवाई : नशीले पदार्थ के अवैध इंजेक्शन के साथ राठौड़ बंधु की रफ्तार -

पुलिस कार्रवाई : नशीले पदार्थ के अवैध इंजेक्शन के साथ राठौड़ बंधु की रफ्तार

1 min read

नशे के आदी ड्रग्स में मिलाते थे एनेस्थीसिया

सांवरिया मेडिकल पर हुई कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। पुलिस ने महु रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर के दो संचालक भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई दुकान से नशीले पदार्थ के अवैध इंजेक्शन बेचते थे। इंजेक्शन का उपयोग नशे के आदी लोग ड्रग्स में मिलाते थे। राठौड़ बंधु पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में मेडिकल स्टोर संचालक

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले मे अवैध मादक पदार्थ व नशीले पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।  थाना प्रभारी स्टेशन रोड की टीम को मंगलवार की रात्रि में मुखबीर द्वारा सूचना मिली की सांवरिया मेडिकल पर दुकान संचालक द्वारा नशा करने के लिए लोगों को बिना डॉक्टर के पर्चे के अवैध रूप से नशीले पदार्थ लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एनेस्थीसिया) ज्यादा कीमत पर बेच रहे है।

इंजेक्शन लेने पुलिस ने भेजा एक व्यक्ति को

सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर मौके पर बुलवाया गया। जिनको साथ लेकर सूचना की पड़ताल में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को भेज कर नशे के लिए इंजेक्शन मांगने पर संचालक द्वारा इंजेक्शन दे दिए गए। मेडिकल संचालक से पूछताछ करने पर औषधि क्रय के बिल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका।

किया प्रकरण दर्ज

सांवरिया मेडिकल एवं जनरल स्टोर भारत मार्केट बस स्टैण्ड महू नीमच रोड रतलाम आरोपी मेडीकल संचालक से लिग्नोकेन इन्जेक्शन जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(1)(a),6(1) औषधि नियंत्रण अधिनीयम 1950  के तहत थाना स्टेशन रोड पर कार्रवाई की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना प्रभारी दीनदयालनगर अर्जुन सेमलिया, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, प्रधान आरक्षक राजू राजु अमलियार, नरेश बाबू, हर्षल शर्मा, विशाल सेन, राजेश परिहार, पवन मेहता,  ललित वर्मा,  हिम्मतसिंह, रोशन राठौर, राजेन्द्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *