प्रशासनिक कार्रवाई : आजाद ग्रुप के राहुल जाट द्वारा किए गए 1200 स्क्वेयर फीट अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
⚫ अपराधिक गतिविधियों में है संलग्न
⚫ 1200 स्क्वेयर फीट की जमीन कार्रवाई मुक्त
⚫ दुकानों और घुमटियों को हटाया सख्ती से
हरमुद्दा
रतलाम, 30 मार्च। जिला प्रशासन ने रंग पंचमी पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आजाद ग्रुप के सदस्य राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर शनिवार को राहुल जाट द्वारा सैलाना बाईपास पिपलोदा फंटा स्थित लगभग 1200 स्क्वेयर फीट में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इसके साथ ही आसपास में लगभग 300 फीट लंबाई में अतिक्रमण द्वारा लगाई गई दुकानों व घुमटियों को भी सख्ती से हटाया गया है। कार्रवाई में सैलाना एसडीएम मनीष जैन एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल सैलाना टी आई अयूब खान आदि शामिल थे।
आधा दर्जन अपराध है पंजीबद्ध
राहुल पर वर्तमान में थाना नामली के अप.क्रं. 119/2024 धारा- 302,201,120-बी,34 भादवि में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया है । इसके विरुद्द हत्या, हत्या का प्रयास मारपीट आदि के कुल-06 अपराध पंजीबद्ध है। राहुल दोहरे का हत्याकांड का भी आरोपी है। यह केशव और गजेंद्र की हत्या में शामिल रहा है।
संदीप पर भी है 15 प्रकरण दर्ज
आजाद ग्रुप के प्रमुख सक्रिय सदस्यों में से एक संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी सकरावदा थाना सैलाना का निवासी है और बदमाश राहुल जाट का मुख्य साथी है। जिसके विरुद्ध कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश संदीप जाट के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत कार्रवाई कर जेल भेजा। आरोपी संदीप जाट को लूट के एक प्रकरण में फॉर्मल गिरफ्तार कर जेल भेज है। आजाद ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ साथ अन्य अपराधिक गैंग के सदस्यों के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।