स्टेशन पर निरीक्षण : सर्राफा व्यापारी मूणत के कब्जे से मिले 65 लाख रुपए
⚫ जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
⚫ मुंबई जा रहा था रुपए लेकर व्यापारी
⚫ आयकर विभाग को दी सूचना
हरमुद्दा
रतलाम 30 मार्च। चुनावी आचार संहिता की बावजूद सर्राफा व्यापारी 65 लाख रुपए नकद लेकर मुंबई जा रहा था, जिसे रतलाम स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने निरीक्षण के दौरान पकड़ लिया। रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
शासकीय रेल थाना प्रभारी रामबरन सिंह कुशवाहा से मिली जानकारी के अनुसार कसारी दरवाजा, सेठजी का बाजार रतलाम निवासी एस कुमार मूणत (27) पिता ऋषभ कुमार शनिवार सुबह करीब 4 स्टेशन पर बैग लेकर जा रहा था। सघन तलाशी के दौरान काफी मात्रा में रुपए मिले। जिसे जीआरपी थाने लाया गया। उसने बताया कि बाजना के सदर बाजार में सर्राफा की दुकान है और वह मुंबई खरीदारी के लिए जा रहा था। पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं और आयकर विभाग को सूचना दी है। फिलहाल युवक को नोटिस देखकर छोड़ दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।