नए सत्र के पहले दिन : रतलाम शिक्षा विभाग ने 9 वीं और 11 वीं के किए परिणाम घोषित, जावरा और पिपलोदा ने रतलाम विकासखंड को पछाड़ा

9 वीं का परिणाम 51.47 प्रतिशत

11वीं का 68.5 फीसद

9 वीं और 11 वीं में बाजना विकासखंड का परीक्षा परिणाम जिले में सबसे कमजोर

11 वीं के परिणाम में जावरा ने रतलाम को पछाड़ा

9 वीं के परिणाम में पिपलोदा ने रतलाम को पीछे छोड़ा

हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। रतलाम जिला शिक्षा कार्यालय 9 वीं और 11 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 9 वीं का परिणाम 51.47 प्रतिशत और 11वीं का 68.5 फीसद रहा है। सैलाना और बाजना विकासखंड का परीक्षा परिणाम जिले में सबसे कमजोर रहा। खास बात यह भी रही की कक्षा  11 वीं के परीक्षा परिणाम में जावरा ने रतलाम को पछाड़ दिया। इसी तरह कक्षा 9 वीं  के परिणाम में पिपलोदा ने रतलाम को पीछे छोड़ दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि 9वीं की परीक्षा में कुल 12682 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6528 उत्तीर्ण हुए हैं। 5113 अनुत्तीर्ण हुए हैं और 1039 को पूरक मिली है। इसी प्रकार 11वीं की परीक्षा में 5597 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 3834 उत्तीर्ण, 1072 अनुत्तीर्ण हुए हैं। 690 को पूरक मिली है।

बाजना विकासखंड का परिणाम कमजोर

9 वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम में बाजना विकासखंड फिसड्डी निकला। यहां 9 वीं का परीक्षा परिणाम 34.45 प्रतिशत रहा। यहां पर 1861 विद्यार्थी की संख्या दर्ज थी। परीक्षा में 1608 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें केवल 554 उत्तीर्ण हुए और 912 अनुत्तीर्ण हुए 142 को पूरक की पात्रता मिली। इसी तरह 11वीं की परीक्षा में 63.4% परिणाम रहा। दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी पास हुए हैं और 11वीं की परीक्षा दी है। परीक्षा में कुल 525 विद्यार्थी दर्ज थे जिसमें से 511 परीक्षा में सम्मिलित हुए 324 उत्तीर्ण हुए 130 अनुत्तीर्ण हुए और 57 को पूरक की पात्रता मिली।

11 वीं के परिणाम में जावरा ने रतलाम को पछाड़ा

खास बात कह रही की रतलाम विकासखंड के सरकारी स्कूलों को जावरा विकासखंड के सरकारी स्कूलों ने पछाड़ दिया। 11 वीं की परीक्षा में रतलाम विकासखंड का परीक्षा परिणाम 76.3% रहा वहीं जावरा विकासखंड का 78.2 फीसद रहा है। रतलाम विकासखंड में जहां 1862 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी,  जिसमें से 1313 उत्तीर्ण हुए।  260 अनुत्तीर्ण  और 290 को पूरक की पात्रता मिली।  इस तरह परिणाम 76.3% रहा। जावरा विकासखंड में 693 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 542 उत्तीर्ण हुए। 103 अनुत्तीर्ण हुए और 47 को पूरक की पात्रता मिली इस तरह परिणाम 78.2 फीसद रहा।

9 वीं  के परिणाम में पिपलोदा रहा अव्वल

जिले में पिपलोदा विकासखंड कक्षा नवी के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहा। यहां पर 58.5 फीसद परिणाम रहा। जबकि दूसरे नंबर पर रतलाम विकासखंड रहा, जहां पर 58% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

एक नजर विकासखंडवार परीक्षा परिणाम पर

9 वीं  की परीक्षा में रतलाम विकासखंड परिणाम 58%,  जावरा 55%, आलोट 50.3%,  पिपलोदा 58.5%,  सैलाना 45% और बाजना 34.44% रहा। 51.47 प्रतिशत परिणाम रहा।

इसी तरह 11वीं की परीक्षा में रतलाम विकासखंड का परिणाम 76.3%,  जावरा का 78.2 प्रतिशत, आलोट का 63.7 प्रतिशत,  पिपलोदा का 67.01% सैलाना का 66 प्रतिशत और बाजना का 63.4% रहा। इस तरह 68.5 फीसद परिणाम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *