मामला दोहरे हत्याकांड का : सभी फरार 14 आरोपियों की संपत्ति कुर्की के लिए होगी कार्रवाई
⚫ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंटी जारी
⚫ पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
⚫ सात आरोपी को पहले ही कर चुके हैं गिरफ्तार
हरमुद्दा
रतलाम, 1 अप्रैल। केशव और गजेंद्र नमक दो व्यक्तियों की हत्या कर नामली थाना अंतर्गत महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड पर शव को फेककर 21 हत्यारे भाग गए थे। पुलिस की सक्रिय कार्रवाई के चलते सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वही मामले में 14 आरोपी फरार हैं। हमले में सभी फरार 14 आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। न्यायालय में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रकरण में फरार सभी 14 नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने तथा कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में थाना नामली पुलिस द्वारा सभी फरार 14 आरोपियों की संपत्ति की जानकारी संबंधित विभाग से प्राप्त कर संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करने तथा सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तारी वारंट न्यायालय से जारी किए गए।
यह सभी आरोपी है फरार
⚫ कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता लक्ष्मण जाट निवासी नेगडदा,
⚫ दीपक पिता भवरलाल जाट निवासी नेगडदा,
⚫ प्रदीप पिता देवीलाल जोशी निवासी नेगडदा,
⚫ समरथ पिता नानुराम चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा,
⚫ रोहित पिता विष्णुलाल कुमावत निवासी नामली,
⚫ दीपक पिता माणकलाल गेहलोत निवासी नामली,
⚫ विजय मेट पिता बालाराम मेट निवासी नामली,
⚫ सौरभ पिता बंसतीलाल गेहलोत निवासी नामली,
⚫ सौरभ रोगें पिता सुरेश रोंगे जाति मराठा निवासी मिडटाऊन कालोनी रतलाम,
⚫ राजाराम पिता रणछोडलाल चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला,
⚫ दीपक पिता शंभुलाल गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम
⚫ चरणसिंह पिता नानुराम चौधरी जाति जाट निवासी नेगड़दा,
⚫ ध्रुव पिता भरतलाल जाट निवासी नामली,
⚫भगवानसिंह पिता अनोपसिंह राजपुत निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम।