… और आ गई मुस्कान : मृत्यु के बाद महिला को लेकर जा रहे थे घर, तभी फिर से चलने लगी सांसें
⚫ निजी अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने कर दिया था मृत घोषित
⚫ लीवर और ब्रेन अभी भी नहीं कर रहे काम
⚫ केवल धड़क रहा है दिल
⚫ फिलहाल रखा है ऑक्सीजन सपोर्ट पर
हरमुद्दा
राजगढ़, 2 अप्रैल। महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल ले गए। उपचार उपचार किया गया, मगर वह कारगर साबित नहीं हुआ और महिला की सांस थम गई। परिजनों के चेहरे उतर गए। गमगीन माहौल था। परिजन उनकी देह को पुनः ले जा रहे थे, तभी रास्ते में फिर सांस चलने लग गई तो पतिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान आ गई और वह तत्काल अस्पताल ले आए। उपचार चल रहा है मगर स्थिति गंभीर है।
यह मामला है मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा कस्बा निवासी 62 वर्षीय महिला मंजू लता शर्मा का। श्रीमती शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने पर तीन दिन पहले परिजन इंदौर निजी अस्पताल में उपचार कराने ले गए थे। वे घर पर बेहोश हो गई थीं। वहां जाकर पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज और लिवर में संक्रमण है।
चिकित्सकों ने कर दिया मृत घोषित
दो दिन उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, इसके बाद सुबह डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके भतीजे अनूप शर्मा ने बताया कि जब वे उन्हें लेकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक उनकी सांसें चलने लगीं। इस पर उन्हें फिर से इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थिति खतरे से बाहर नहीं
हालांकि, डाक्टरों का कहना है कि अभी वे खतरे से बाहर नहीं हैं। लिवर और ब्रेन काम नहीं कर रहे, सिर्फ हृदय काम कर रहा है, जिसके कारण सांसें चलने लगी हैं। कई बार मल्टी आर्गन फेलियर में ऐसी स्थितियां बनती हैं, लेकिन स्थिति क्रिटिकल ही है। फिलहाल उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।