वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मनमानी पर कार्रवाई : निजी स्कूलों की मनमानी, तीन दर्जन स्कूलों को नोटिस -

मनमानी पर कार्रवाई : निजी स्कूलों की मनमानी, तीन दर्जन स्कूलों को नोटिस

1 min read

प्रावधानों के विपरीत फीस में वृद्धि

शासन के आदेश की हुई अवहेलना

विद्यालय प्रबंधन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार

हरमुद्दा
रीवा, 6 अप्रैल। निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की जांच की राय है। मनमानी फीस बढ़ाने वाले तीन दर्जन से ज्यादा प्राइवेट विद्यालयों को कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने नोटिस जारी किया है। 3 दिन में जवाब मांगा है।

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2017 प्रकाशित दिनांक 26 जून 2018 एवं नियम 2020 प्रकाशित दिनांक 02.12.2020 अधिसूचित किया जाकर वर्तमान समय में लागू हैं. उक्त अधिनियम की धारा 4 (2) में वर्णित प्रावधानों के विपरीत संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित फीस संरचना में वृद्धि हेतु प्रकिया का पालन न करते हुए निर्धारित से ज्यादा कि शुल्क वृद्धि की गई है।

शासन के आदेश की हुई अवहेलना

संस्था द्वारा मनमाने ढंग से प्रत्येक वर्ष बिना सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा प्राप्त किए हुए निर्धारित मापदण्ड से ज्यादा शुल्क में वृद्धि कर दी जाती है। उक्त कृत्य से विद्यालय संचालन के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं शासनादेशों की अवहेलना परिलक्षित होती है, जिसके लिये विद्यालय प्रबंधन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार है।

इन स्कूलों को हुआ है नोटिस जारी

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रीवा की ओर से मनमानी फीस बढ़ाने वाले तीन दर्जन से अधिक प्राइवेट विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसमें बीबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  नेहरूनगर, बीबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आजाद नगर, साई पब्लिक स्कूल समान, बीएनपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  खौर कोठी, बीएनपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शारदापुरम, बीएनपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जेलमार्ग, रीवा इन्टरनेशनल स्कूल रतहरा, विजडम वैली सीनियर सेकेन्डरी स्कूल द्वारिका नगर शामिल है।

इसके अलावा इन्टीगिटी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल चिरहुला, किड्स वर्ल्ड सी०से० स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सी०से० स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सी०के० सकूल करही, वनस्थली पब्लिक स्कूल रतहरा, सेन्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स रीवा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स रीवा, बालभारती सीनियर सेकेन्डरी सकूल सिरमौर चौराहा, राजहंश सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, ज्ञानस्थलि सीनियर सेकन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, बिल्लाबांग हाई इन्टरनेशल स्कूल खैरा चोरहटा, ज्योति सीनियर सेकन्उरी स्कूल बरा समान, फोमेन्स मेमोरियल स्कूल गुढ चौराहा, माउन्ट लिटेरा जी स्कूल मनकहरी, गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  खैरा चोरहटा, सेकेड हाई कान्वेन्ट स्कल पडरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया उमादत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  ढेकहा, जेजे कान्वेन्ट स्कूल ढेकहा, संस्कार वैली सकूल मैदानी, डीपाल स्कूल मैदानी, टेन्डर हार्ट डिहिया, गीता ज्योती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बजरंग नगर, दीप ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बरा, सेंट मैरी अनंतपुर, चाइल्डन अकादमी अनंतपुर, मल्टीफॉर्म अजगरहा, वेदांता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  अजगरहा को मनमानी तौर से फीस बढ़ाने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

ज्यादा शुल्क वसूली का 3 दिन में प्रस्तुत करें चार्ट

इसके अलावा इन सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि सत्र 2021-2022, 2022-23, 2023-24 में ली गई एवं वर्तमान सत्र 2024-2025 में ली जाने वाली शुल्क का मदवार, कक्षावार तुलनात्मक चार्ट तैयार कर तीन दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष संचालक/प्राचार्य स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।  इसमें किसी भी स्थिति में प्रतिनिधि को मान्य नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *