परिणाम घोषित : एक बार फिर छात्राओं ने पछाड़ा छात्रों को, मंडला की अनुष्का अग्रवाल दसवीं में अव्वल तो कालापीपल के जयंत यादव 12वीं में

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित

दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा 58.10 प्रतिशत

बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा 64.49 प्रतिशत

गत वर्ष के मुकाबले परिणाम 10वीं बिगड़ा

प्रदेश की प्रावीण्य सूची से रतलाम का सफाया

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 24 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बुधवार को हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एक बार फिर छात्राओं ने छात्रों को परीक्षा में पछाड़ दिया। प्रदेश में 10वीं का परीक्षा परिणाम 58.10 फीसद रहा वहीं  12वीं का परीक्षा परिणाम 64.49 फीसद रहा।  खास बात यह रहेगी गत वर्ष के मुकाबले 10 वीं परीक्षा का परिणाम बिगड़ा हुआ है। दसवीं की प्रावीण्य सूची में 82 में से 45 छात्राओं ने बाजी मारी है। जबकि छात्रों की संख्या केवल 37 है। खास बात यह रही की प्रदेश की दोनों प्रावीण्य सूची से रतलाम का सफाया हो गया है। हालांकि अभी अस्थाई प्रावीण्य सूची घोषित की गई है।

प्रदेश के  स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख  सचिव रश्मि अरुण शमी,  लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी की मौजूदगी में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।  प्रमुख सचिव  का कहना है कि इस बार दसवीं में रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले लुड़क गया है। इसकी समीक्षा की जाएगी।  

सुबह से था परिणाम जानने का उत्साह

जब 23 अप्रैल की शाम को जानकारी मिली कि परीक्षा परिणाम बुधवार को शाम 4:00 बजे घोषित किया जाएगा। तब से न केवल प्रतिक्षा थी अपितु उनके अभिभावक भी परिणाम जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। बार-बार घड़ी की तरफ देख रहे थे लेकिन घड़ी के काटे थे कि वह अपनी गति से ही चल रहे थे जबकि लग ऐसा रहा था कि आज घड़ी भी धीरे-धीरे चल रही है।

फरवरी में हुई थी परीक्षा

इस बार 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28% और 10वीं कक्षा के परिणाम  63.29% रहे थे। 

2023 में भी छात्राओं ने मारी थी बाजी

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में 2023 में छात्राओं ने बाजी मारी थी। 10वीं का परीक्षा परिणाम 63.29% रहा था। छात्रों में 60.26% रहा और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47% रहा था। 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा था। लड़के 52% सफल रहे थे और 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रही थी।

यह रहे बुलंद सितारे

विज्ञान गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने 493 ने टाप किया है, वे शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदाबाग रोड, रीवा स्कूल की छात्रा हैं।

कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने 493 अंक के साथ टाप किया है, वे सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज विदिशा की छात्रा हैं।

कृषि स्ट्रीम में विनय पांडे ने 480 नंबर के साथ टाप किया है, वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा पन्ना के छात्र हैं।

फाइन आर्ट्स एंड होम साइंस स्ट्रीम में नन्दिनी मलगम ने 464 अंकों के साथ टाप किया है, वे
शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल समनापुर डिंडोरी की छात्रा हैं।

हाई स्कूल की प्रावीण्य सूची

हायर सेकेंडरी की प्रावीण्य सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *