वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे परीक्षा परिणाम : रतलाम जिले में हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम ने 15% की लगाई छलांग, वहीं हाई स्कूल के परिणाम में 2% की गिरावट -

परीक्षा परिणाम : रतलाम जिले में हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम ने 15% की लगाई छलांग, वहीं हाई स्कूल के परिणाम में 2% की गिरावट

दसवीं और बारहवीं के परिणाम में छात्राओं ने छात्रों को छोड़ा पीछे

12वीं का परीक्षा परिणाम रहा 68 फीसद

गत वर्ष था 12वीं का परीक्षा परिणाम 53%

दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा 58%

हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम था 60%

हरमुद्दा
रतलाम, 24 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बुधवार को हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इसमें रतलाम जिले में 12वीं के परिणाम में 15% की बढ़ोतरी की छलांग लगाई है तो दसवीं में 2% की गिरावट भी दर्ज हुई है। दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में कल 12382 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 12301 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए 81 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से 6105 छात्र और 6196 छात्राएं शामिल हुए।

दसवीं के परिणाम में छात्राओं ने छात्रों को छोड़ा पीछे

नोडल अधिकारी जितेंद्र जोशी ने बताया कि परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में 4325 में उत्तीर्ण हुए। इनमें 1712 छात्र 2613 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। द्वितीय श्रेणी में 2785 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए इनमें 1471 छात्र वहीं 1314 छात्राएं शामिल हैं। तृतीय श्रेणी में 23 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 15 छात्र और आठ छात्राएं शामिल हैं।

परीक्षा में 1769 को पूरक की पात्रता आई है। इनमें 90 छात्र और 869 छात्राएं शामिल हैं।3399 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 2007 छात्र और 1392 छात्राएं शामिल है। इस तरह 63.50 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है वही 52.38% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह दसवीं का परीक्षा परिणाम 57.98 फीसद रहा है जो की गत वर्ष के मुकाबले दो प्रतिशत कम है गत वर्ष 60% परीक्षा परिणाम आया था।

हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम

नोडल अधिकारी जोशी ने बताया कि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 68.64 फीसद रहा। परीक्षा के लिए कुल 7391 होने पंजीयन करवाया था जिन में से 23 अनुपस्थित रहे 7375 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 3535 छात्र और 3840 छात्राएं शामिल हुई।

परीक्षा में 3653 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें 1534 छात्र 2119 छात्राएं शामिल है। 1406 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें 767 छात्र 639 छात्राएं शामिल हैं। वहीं तीन परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें एक छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। 971 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। इनमें 480 छात्र और 491 छात्राएं शामिल है। 1342 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 753 छात्र 589 छात्राएं शामिल है। परीक्षा में 65.12 फीसद छात्र और 71.88 फीसद छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। इस तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 68.64% है। जब हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 53% था। गत वर्ष के मुकाबले परीक्षा परिणाम में 15% की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *