कला सरोकार : थिएटर, ड्राइंग, पेंटिंग, खेल की बारीकियां विद्यार्थी सीखने और शिक्षक सिखाने को नजर आए उत्सव

सी एम राइज विनोबा के 10 दिवसीय समर कैम्प का उद्घाटन

समर कैम्प में 115 विद्यार्थी और 9 शिक्षक स्वैच्छिक रूप से ले रहे हैं भाग

हरमुद्दा
रतलाम 1 मई। “सी एम राइज विनोबा के समर कैम्प में विद्यार्थियों को थियेटर, ड्राइंग, पेंटिंग और खेल की बारीकियां सीखने के दृश्य यह बतातें है कि आनंदमयी वातावरण में विद्यार्थी सीखने और शिक्षक सिखाने को उत्सुक रहते हैं।विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में इन गतिविधियों के सकारात्मक परिणाम होंगे।

यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा ने सी एम राइज विनोबा के 10 दिवसीय समर कैम्प के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा संबोधित करते हुए

लाइफ स्किल कौशल पर भी गतिविधियां शुरू

उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इन गतिविधियों के साथ सुबह के सत्र में लाइफ स्किल्स और 21 वीं सदी के कौशल पर भी गतिविधियां प्रारम्भ की गई है। समर कैम्प में 115 विद्यार्थी और 9 शिक्षक स्वैच्छिक रूप से भाग ले रहे हैं। कैम्प प्रभारी हीना शाह ने बताया कि पहले दिन थियेटर के अंतर्गत फीलिंग,टंक ट्विस्ट,साउंड और ब्रीथ का संयोजन रंगमंच से जुड़े संस्था के उप प्राचार्य श्री राठौर तथा हर्षिता सोलंकी ने करवाया।

विद्यार्थी से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी
खेल प्रशिक्षण
ड्राइंग प्रशिक्षण
थिएटर प्रशिक्षण

निर्वहन किया अपने-अपने दायित्व का

खेल में जगदीश पानोला और हर्षवर्धन सिंह ने लांग जम्प और इनडोर खेल करवाये। ड्राइंग और पेंटिंग में सरिता राजपुरोहित और सीमा चौहान ने अंक आधारित ड्राइंग कला सिखाई।

यह दे रहे हैं योगदान

प्राचार्य संध्या वोरा के मार्गदर्शन में कविता वर्मा, अमित झा, प्रह्लाद बैरागी, माधुरी तलेरा सहित सपोर्टिंग स्टाफ कैम्प में अपना योगदान दे रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed