सामाजिक सरोकार : शहर के साथ ग्रामीण छेत्र में भी नेत्रदान के प्रति बढ़ती जा रही है जागरूकता, धर्मनिष्ठ चंद्रकांता के हुए नेत्रदान
⚫ नामली में हुआ पहला नेत्रदान
⚫ नेत्रम संस्था की पहल ला रही है रंग
हरमुद्दा
रतलाम, 8 मई। जिले के नामली में धर्मनिस्ट चंद्रकांता श्री श्री माल का निधन होने के पश्चात परिजनों की सहमति से नेत्रम संस्था के सहयोग से नेत्रदान हुए। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी नेत्रदान के प्रति जागरूकता सामाजिक सरोकार में बढ़ती जा रही है। सामाजिक सरोकारों में नेत्रम संस्था की पहल रंग ला रही है।
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि श्रीमती चन्द्रकान्ता पति स्व.श्री नानालालजी श्रीश्रीमाल (78) का स्वर्गवास हुआ। नेत्रम संस्था रतलाम के शीतल भंसाली द्वारा पुत्री श्रीमती सुषमा शिखरचन्द्र जैन व परिजन को श्रीमती चंद्रकांतादेवी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने के लिए प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल और परमानन्द राठौड़ ने नामली में पहला सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था रतलाम के भगवान ढलवानी, गोपाल पतरा वाला, मीनू माथुर मौजूद थे।