वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार :  "कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में" सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन 1 जून से -

सेहत सरोकार :  “कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में” सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन 1 जून से

1 min read

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बैनर तले तीन दिवसीय आयोजन

दो ग्रुप में होगा शिविर का आयोजन

शिविर के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य

हरमुद्दा
रतलाम 29 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रतलाम द्वारा तीन दिवसीय सम्पूर्ण स्वास्थ्य शिविर “कर लो स्वास्थ्य मुट्ठी में” का आयोजन 1 से 3 जून तक स्थानीय सेवा केंद्र दिव्य दर्शन भवन, राठौर धर्मशाला के पास, डोंगरे नगर रतलाम में किया जाएगा।

स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की चाबी, तनाव मुक्त जीवन एवं राजयोग से सम्पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति के विषय पर आधारित सुप्रसिद्ध, कुशल व अनुभवी हेल्थ ट्रैनर एवं चिकित्सक डॉ. दिलीप नलगे (एम. डी. मुंबई) के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रोगियों को मिले हैं आशातीत परिणाम

उल्लेखनीय की डॉक्टर नलगे ने कई विषयों पर प्रेरणादाई उद्बोधन दिए है। जैसे कि-स्ट्रेस मैनेजमेंट, हेल्थ इज़ वेल्थ, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग, पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग, हेल्दी लाइफ स्टाइल मेडिटेशन फ़ॉर बिजी पीपल, साइंस ऑफ मेडिटेशन डिजीज फ्री सोसाइटी। डॉक्टर नलगे आयुर्वेद मेडिटेशन एवं हेल्थ संबंधित कई प्रोग्राम विभिन्न टीवी चैनल पर किए हैं जिससे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट डिसीज तथा अनेक रोगियों को आशातीत परिणाम प्राप्त हुए है।

पंजीयन के बाद डाउनलोड हो सकेंगे एंट्री पास

इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए किसी भी एक ग्रुप में भाग ले सकते है। सुबह 7 से 8:30 बजे या शाम को 7 से 8:30 बजे तक। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आपको निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य कराना होगा आप इस लिंक tiny.cc/bkhealth  के द्वारा अपना पंजीयन कर सकते है। पंजीयन के पश्चात ही आप एंट्री पास को डाउनलोड भी कर सकते हैं। साथ ही आपके मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही पंजीयन से संबंधित जानकारी के लिए इस मोबाइल नम्बर 9039460079 पर संपर्क या पंजीयन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *